रवींद्र राठी अध्यक्ष व राकेश पंवार बने महासचिव, प्रमोद शर्मा को उपाध्यक्ष, रोहित विद्यार्थी को सचिव और उमेद सिंधु को बनाया कोषाध्यक्ष

बहादुरगढ़। मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर बहादुरगढ़ पत्रकार संघ की कार्यकारिणी पुनर्गठित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से रवींद्र सिंह राठी को अध्यक्ष और प्रमोद शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। राकेश पंवार को महासचिव, रोहित विद्यार्थी को सचिव और उमेद सिंह सिंधु को दोबारा कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। इससे पहले बैठक की शुरुआत में डीआईपीआरओ सतीश सहवाग ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी।
शहर के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में मंगलवार को बहादुरगढ़ पत्रकार संघ की विशेष बैठक वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण धनखड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी पत्रकारों ने एकजुट रहने व हर बुराई के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने का प्रण लिया। संघ के पुर्नगठन के प्रस्ताव पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शुक्ला ने रवींद्र राठी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इसके बाद राकेश पंवार को महासचिव, रोहित विद्यार्थी को सचिव और उमेद सिंह सिंधु को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दोबारा संभालने के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए सभी ने प्रमोद शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद की गरिमा के अनुसार काम करने व संघ के कल्याण में तन-मन-धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। संघ के संरक्षक कृष्ण गोपाल विद्यार्थी और शील भारद्वाज ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर कृष्ण वशिष्ठ, सतीश तहलान, प्रेम कठपालिया, योगेंद्र सैनी, प्रदीप धनखड़, मनीष पंवार, ललित कुमार, हरीश दलाल, विशाल छिकारा, नवीन भारद्वाज व राहुल डबास भी मौजूद थे।