Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

भगोड़ा मोदी गर्लफ्रेंड के साथ धड़ल्ले से फोटो खिंचा कर भारत की क़ानून एजेंसियों को मुंह चिढ़ा रहा है! देखें तस्वीरें

ख़ुशदीप सहगल-

देश के सबसे टॉप और महंगे वकीलों में हरीश साल्वे का शुमार होता है…68 साल के साल्वे ने रविवार 3 सितंबर को लंदन में ट्रिना के साथ तीसरी शादी की…पहली पत्नी मीनाक्षी से उन्होंने 38 साल की शादी के बाद 2020 में तलाक लेकर ब्रिटिश आर्टिस्ट कैरोलिन ब्रोसार्ड से शादी की थी…लेकिन वो शादी ज़्यादा नहीं चल सकी और साल्वे तीसरी बार दूल्हा बने है…शादी किसी का भी निजी मामला है, इस लिए उस पर कोई सवाल नहीं…साल्वे और उनकी पत्नी ट्रिना को मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं..

Advertisement. Scroll to continue reading.

साल्वे देश के पूर्व सालिसिटर जनरल रहे हैं…कुलभूषण जाधव जैसे हाईप्रोफाइल मामले में साल्वे ने इंटरनेशनल कोर्ट में एक रुपया फीस लेकर भारत का पक्ष रखा…सलमान ख़ान हिट एंड रन केस में साल्वे ने सुपरस्टार की पैरवी की…केद्र सरकार ने साल्वे को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर रिपोर्ट देने वाली आठ सदस्यीय कमेटी में हाल में शामिल किया…

इस पूरे प्रकरण में जो सवाल बनता है वो दूसरी फोटो है…साल्वे के लंदन में शादी समारोह में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, सुनील मित्तल, लक्ष्मी मित्तल, गोपी हिन्दूजा के साथ आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने भी गर्लफ्रैंड और मॉडल उज्ज्वला राउत के साथ हिस्सा लिया (दूसरी तस्वीर)…ललित मोदी कौन है ये बताने की ज़रूरत नहीं…देश के सारे नियम-क़ानूनों को धता बता ललित मोदी का लंदन में शान से विलासितापूर्ण जीवन चल रहा है…ऐसे व्यक्ति को शादी में बुलाना और उसका गर्लफ्रैंड के साथ धड़ल्ले से फोटो खिंचाना ये भारत की क़ानून एजेंसियों को एक तरह से मुंह चिढ़ाने के समान है…

देखें ये वीडियो-

https://youtu.be/8gde2UALOeA?si=5ylNj6avyXiVz5Ba

Advertisement. Scroll to continue reading.

अमित चतुर्वेदी-

पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे जो कि सरकार के पक्ष में कई केसेस में खड़े होते रहे हैं, और अभी बनाई गई “वन नेशन, वन इलेक्शन” कमेटी के सदस्य हैं, उन्होंने तीसरी शादी कड़ी है। उनकी शादी में मुकेश अंबानी नीता अंबानी, मित्तल, हिंदुजा के साथ ललित मोदी भी शामिल हुए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ललित मोदी भारत सरकार द्वारा भगोड़े घोषित हैं, सरकार उन्हें भारत लाने की बात कहती आयी है।

68 वर्ष के हरीश साल्वे जो कि इस देश के सबसे महँगे वकील हैं, टाटा और अंबानी जैसे ग्रुप उनके क्लाइंट हैं, उन्होंने पहली पत्नी को 2020 में तलाक़ देकर एक ब्रिटिश महिला से शादी की थी और फिर उस ब्रिटिश महिला को तलाक़ देकर फिर से एक ब्रिटिश लड़की से ही तीसरी शादी कर रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ब्रिटेन में उन्होंने ईसाई रीति रिवाजों से अपनी तीसरी शादी की।

इधर कुंवारे भक्क लोग जिनकी पहली ही शादी नहीं हो पा रही वो दिन रात “वन नेशन वन इलेक्शन” की माला जप रहे हैं और उधर “वन नेशन वन इलेक्शन” इंप्लीमेंट करने वाली कमेटी का सदस्य 68 वर्षीय बुजुर्ग “One Man, Many Relation” वाले नारे के साथ 69 (वर्ष) को रंगीन बनाने के सपने पूरे कर रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ख़ैर हमको क्या, हम तो ललित मोदी को देखकर ही खुश हैं, कम से कम अपने ललित भाई निश्चिंत हैं, उन्हें पता है उनपर कोई हाथ नहीं डालने वाला… देखें ललित मोदी का ये चीयर्स वीडियो…

https://fb.watch/mRyCPHcHlz/?mibextid=L5VOIv

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये हरीश साल्वे हैं। पूर्व सॉलिसिटर जनरल। दूसरा बैंकों का 14 हजार करोड़ का लोन हड़पकर भागा ललित मोदी है। यही हरीश साल्वे वन नेशन वन इलेक्शन की हाई लेवल कमेटी के सदस्य हैं। सत्ता नाच रही है। किसकी? आप खुद तय करें। -Soumitra Roy

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Khushdeep Sehgal

    September 4, 2023 at 6:48 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement