कन्हैया शुक्ला-
STATES MAKE THE NATION की थीम पर चलेगा चैनल
‘Vision of New India’ टैगलाइन के साथ 15 अगस्त से लॉन्च होने वाला नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल “भारत -24” फील्ड पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। जानकार सूत्रों के अनुसार सीईओ जगदीश चंद्रा ने देश भर में 4000 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक संवाददाता नियुक्त करने अर्थात 4000 से अधिक संवाददाताओं की नियुक्ति करने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है।

वस्तुतः STATES MAKE THE NATION की थीम पर यह चैनल चलेगा जिसमें सभी 29 राज्यों 7 और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी कवरेज मिलेगी। इस प्लान के अनुसार देश के 4000 विधानसभा क्षेत्रों में से अधिकतर क्षेत्रों में इनफॉर्मर / स्ट्रिंगर / रिपोर्टर होंगे जो देश के 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित राज्यों को पूरी कवरेज देंगे। न्यूज़ चैनल्स के इतिहास में संभवत : “भारत -24” देश का सबसे बड़ा और व्यापक कवरेज वाला इकलौता चैनल होगा, जिसका फोकस केवल दिल्ली या NCR पर न हो कर पूरे देश पर होगा।
सूत्रों के अनुसार इन सभी प्रदेशों की राजधानियों में इस प्रकार के संवाददाता सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे जिसमें खुद सीईओ जगदीश चंद्रा मौजूद रहेंगे। इस प्रकार का पहला सम्मलेन 20 अगस्त के आसपास लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है जिसमें उत्तरप्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों एवं प्रदेश के कुछ पिछड़े इलाकों को मिलाकर 480 से अधिक संवाददाता भाग लेंगे।
नेशनल न्यूज़ चैनल्स के इतिहास में सम्भवतः यह पहला अवसर होगा जब केवल एक राज्य में ही 480 से संवाददाता नियुक्त जा रहे हैं । जहाँ तक connectivity का सवाल है , यह चैनल क्षेत्रीय केबल नेटवर्क के अलावा Tata Sky (Tata Play) , Airtel, Dish Tv एवं Videocon DTH पर भी उपलब्ध रहेगा, जिससे करोड़ों दर्शक “भारत-24” से जुड़ सकेंगे।
Comments on “‘भारत -24’ चैनल के देश भर में होंगे 4000 से ज्यादा संवाददाता!”
जनपद महोबा से में तैयार हूँ संवाददाता बनने के लिए
बुंदेलखंड की हकीकत देश को दिखना होगा
8299175451
आशीष सिंह
मेरा नाम कौशल कुमार पाण्डेय है मैं झारखंड जिले के कोडरमा से हूं मैं भारत 24 का रिपोर्ट बनना चाहता हूं।
बुंदेलखंड की हकीकत में दिखाऊँगा
आशीष सिंह
8299175451
जिन्हें भर्ती कर रहे हैं, उन्हें तनख्वाह या मानदेय कितना देंगे ? या सबको ‘क्रांति’ के लिए छोड़ देंगे ??
Pls send contact no
भारत 24 न्यूज़ चैनल की लॉन्चिंग की शुभकामनाएं आज हिंदी पत्रकारिता के जगत में हिंदी भाषी क्षेत्र के दर्शकों के लिए भारत 24 न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश हिंदी भाषी राज्यों में अपनी एक नई पहचान बनाएगा दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन करने के बाद कई सालों से पत्रकारिता से जुड़ा रहा हूं सुल्तानपुर उत्तर मे भारत 24को पत्रकार की आवश्यकता होगी तो मैं हिंदी पत्रकारिता से लगभग 10 सालों से उड़ा रहा हूं फ़ोन 8303002448
From damoh mp
आदरणीय महोदय जी
मेरा नाम अरविन्द कुमार है मैं पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दमान में 2 सालों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम कर रहा हूं आज मैंने आपका चैनल लांच के बारे में देखा और बहुत अच्छा लगा मैं आपके चैनल में काम करना चाहता हूं और दुर्गापुर शहर में मेरी काफी अच्छी पहचान है सभी पत्रकारों से, उम्मीद करता हूं कि आप मुझे मौका देंगे धन्यवाद
Mob 9091605940
भारत 24 न्यूज़ चैनल एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं, बधाई ।
” गुना जिले से मैं तैयार हूं सर,
आपका सहयोगी बनने के लिए !
एवं यहाँ की खबरें दिखाने के लिए,
मैं तैयार हूं सर ! ”
कपिल नामदेव
मो. 9993299045
जनपद हमीरपुर से में तैयार हूँ संवाददाता बनने के लिए
बुंदेलखंड की हकीकत देश को दिखना होगा
9621752128
समर रिज़वी
भारत 24 न्यूज़ चैनल एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं, बधाई ।
गुना जिला मप्र के लिए हम तैयार है सर
I m ready From Guna mp
Cont. 9993299045
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर भारत का भारत 24 न्यूज़ चैनल लांच हो रहा है गर्व की बात है पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई मैं अनिल वर्मा बैतूल मप्र से तैयार हूं चेनल के साथ जुड़ने के लिए
मोबाइल 9425002413
बहुत बहुत बधाई है पुष्पेंद्र कुशवाहा रिपोटर 8878371418 सतना मध्यप्रदेश
योगेश सक्सैना ,मध्य प्रदेश गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा, मोबाइल नंबर 98937 10570
अनुभव- ईटीवी मध्य प्रदेश न्यूज़ इन फॉर्मर ,
रिपोर्टर बंसल न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़
भारत 24 चैलल का15 अगस्त सुरु होने कीबहुत बहुत बधाई मैं सीतापुर उत्तरप्रदेश से हूं 1990 से पत्रकारिता से जुड़ा हु सभी बड़े दैनिक मे काम कर चुका हूं सीतापुर की बिसवां तहसील से रिपोर्टर के रूप मे भारत 24 के साथ काम करना चाहता हूं आर एन सिंह एडवोकेट बिसवां सीतापुर उत्तरप्रदेश मोबाइल 965182 1660 मेल press ,r ,n singh @ G-mail ,com
भारत 24 चैलल का15 अगस्त सुरु होने कीबहुत बहुत बधाई मैं सीतापुर उत्तरप्रदेश से हूं 1990 से पत्रकारिता से जुड़ा हु सभी बड़े दैनिक मे काम कर चुका हूं सीतापुर की बिसवां तहसील से रिपोर्टर के रूप मे भारत 24 के साथ काम करना चाहता हूं आर एन सिंह एडवोकेट बिसवां सीतापुर उत्तरप्रदेश मोबाइल 965182 1660 मेल press ,r ,n singh @ G-mail ,com
भारत 24 चैनल की स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्चिंग के लिए के लिए आपको ढेर सारी बधाई । में उत्तर प्रदेश का सीतापुर जिले से 1990 से पत्रकारिता छेत्र से सीतापुर की बिसवां तहसील से सभी राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों अमर उजाला , हिन्दुस्तान ,दैनिक जागरण, नवभारत टाइम्स समाचार पत्रों म संवादाता के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है इस समय में सी न्यूज़ चैनल के लिए बिसवां तहसील से कार्य कर रहा हु ।
आपके चैनल से जुड़ना चाहता हु ।
र एन सिंह
मोबाइल न० 9651821660
बिसवां सीतापुर
उत्तर प्रदेश ।
Press.r.n.singh@gmail.com
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर भारत का भारत 24 न्यूज़ चैनल लांच हो रहा है गर्व की बात है पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई मैं अनिल गुप्ता जिला सम्भल विधानसभा असमोली
मेने जरनालीजम का कोर्स किया है जो की मे सम्भल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए कार्य कर रहा हु जिसमे मुझे दो साल का अनुभव भी है
मे भारत24 के लिए सम्भल से रिपोर्टिंग करना चाहता हु
*अनिल गुप्ता*
9756271486
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर भारत का भारत 24 न्यूज़ चैनल लांच हो रहा है गर्व की बात है पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई मैं अनिल गुप्ता मे उतर प्रदेश के सम्भल जिले से मे मे यहा से 2 साल से मीडिया मे कार्य कर रहा हु मेने जरनालीजम का कोर्स किया है
कृपया मुझे का24 के परिबार का हिस्सा बनाए ताकि मे चेंनल के लिए छोटी बड़ी कवरेज कर सकू
अनिल गुप्ता
9756271486
bharat 24 news teem
को बहुत बहुत बधाई
आदरणीय सर शाजापुर (मप्र)
से आपके चैनल में काम करने का इच्छुक हूं
धनराज गवली
मोबाईल नंबर 9407450498
बहुत-बहुत बधाई चैनल लांच करने के लिए पत्रकारिता में मुझे 5 साल हो गए हैं जोधपुर राजस्थान से हु 9214401065
अरविंद यादव प्रतापगढ़ जिला संवाददाता पत्रकारिता जगत में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव
भारत 24 न्यूज चैनल लॉन्चिंग की आप और आपकी टीम को ढेर सारी बधाई एवं उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं ।
आपको बता दें कि 2015 से आज तक जीरो ग्राउंड रिपोर्टिंग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। भारत 24 न्यूज चैनल को युवा अनुभवी रिपोर्ट की आवश्यकता हो तो जरूर बताएं। नाम- कैलाश चन्याल, निवासी वार्ड तीन भट्टीगांव नगर पंचायत बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़,उत्तराखंड पिन कोड 262531 सम्पर्क नम्बर 7351463251,
Gmail – kailashchanyal92@gmail.com
महोदय जी जनपद बहराइच से खाली हो तो दीजिये
9369944901
धमाकेदार प्रस्तुति भारत 24 चैनल की।
सर मुझे रोहतास, बिहार से जोड़ने की कृपा करें।
में रमेश ढ़ाका फतेहाबाद हरियाणा से आपके टीवी चैनल के साथ जुड़ना चाहता हूँ
में पहले से हर खबर टीवी चैनल का व स्वदेश न्यूज चैनल का व साधना न्यूज टीवी चैनल का व खुद का हरियाणा खबर फ़ास्ट चैनल सोशल मीडिया है ।म
मेरा मोबाइल नंबर 9992720223
आदरणीय में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से तैयार हूं अगर छिंदवाड़ा जिला किसी को नहीं दिया होंगे तो मुझे दीजिए
कुंजबिहारी शर्मा
9399686873
आदरणीय सर प्रणाम
महोदय
सविनय निवेदन है कि
प्रार्थी तुहिनांश धर द्विवेदी
जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश
से हुं मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले सात वर्षों से कार्यरत हूं
अतः श्री मान जी से निवेदन करना चाहता हूं कि मैं जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश से भारत24 न्यूज चैनल से जुड़ना चाहता
मोबाइल नंबर – 8004320027
आदरणीय सर प्रणाम
महोदय
सविनय निवेदन है कि
प्रार्थी तुहिनांश धर द्विवेदी
जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश
से हुं मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले सात वर्षों से कार्यरत हूं
अतः श्री मान जी से निवेदन करना चाहता हूं कि मैं जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश से भारत24 न्यूज चैनल से जुड़ना चाहता हुं
मोबाइल नंबर – 8004320027
महोदय मेरा नाम तुहिनांश धर द्विवेदी है मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले सात वर्षों से कार्यरत हूं मै जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश से भारत 24 न्यूज चैनल से जुड़ना चाहता हूं
मोबाइल नंबर – 8004320027
mail – tuhinanshdwivedi@gmail.com
आदरणीय सर नमस्कार
महोदय मेरा नाम तुहिनांश धर द्विवेदी है मैं जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश से हुं मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले सात वर्षों से कार्यरत हूं और मैं भारत 24 में जनपद गोंडा से जुड़ना चाहता हूं
मोबाइल नंबर – 8004320027
सिद्धार्थनगर यूपी से खबरे करना चाहता हूँ
9415038030,9453094592
सर नमस्ते नफीस खान गंजबासौदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश से भारत 24 न्यूज़ चैनल में काम करने के अचूक हूं मेरा मोबाइल नंबर 9893 95 3508
सर नमस्ते नफीस खान गंजबासौदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश से भारत 24 न्यूज़ चैनल में काम करने के अचूक हूं मेरा मोबाइल नंबर 9893 95 3508
उत्तराखंड के चंपावत जिले से,चैनल से जुड़ना चाहता हूं।
मैं अवधेंद्र नारायन सिंह
उर्फ संजय पटेल
जिला कैमूर बिहार से हूं
मैं कैमूर तक न्यूज चैनल का मुख्य संपादक हूं
मैं भारत 24 न्यूज चैनल से जुड़कर काम करना चाहता हूं, मेरा व्हाट्स अप ,9708220111 है
आप मेरा न्यूज भी kaimurtak पर देख सकते हैं मेरे बोलने का अंदाज , हमें आशा है आपको को जरूर पसंद आएगी
ललितपुर उत्तर प्रदेश से नियुक्ति देने का प्रयास करे
पत्रकारिता लाइन में 7 साल से सकीय
Mcj 1st year स्टूडेंट बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी झाँसी से
सबसे पहले तो मैं आपको बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा आपके नए चैनल के लिए
महोदय मैं वंदे भारत लाइव न्यूज़ में सीनियर जिला संवाददाता एवं रीड न्यूज़ इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी और देलही क्राइम चैनल में काम कर चुका हूं वर्तमान समय में मैं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में वंदे भारत न्यूज़ चैनल से सीनियर जिला संवाददाता हूं महोदय मैं आपके चैनल भारत 24 से बहुत ही प्रभावित हूं और आपके चैनल में कार्य करना चाहता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके चैनल का नाम रोशन करुंगा और कभी भी नीचे नहीं गिरने दूंगाl
शिवम शिवहरे
8115210502
महोदय आप जो भी शर्ते रखेंगे मुझे आपकी सारी शर्तें मंजूर है