Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

बठिंडा प्रेस क्लब का गठन, कमलदीप बराड़ बने अध्यक्ष

bhatinda

बठिंडा। शहर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों और प्रेस फोटोग्राफरों की बैठक टीचर्स होम में हुई। बैठक में पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। लंबे समय से पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। इसलिए प्रेस क्लब को बनाए जाने की मांग उठी। इस मौके पर क्लब का गठन किया गया और क्लब का नाम ‘बठिंडा प्रेस क्लब’ रखा गया। इसमें सर्वसम्मति से अजीत अखबार के सीनीयर रिपोर्टर हुकम चंद शर्मा को सरपरस्त, हिंदुस्तान टाइमस के कमलदीप सिंह बराड़ को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया गया। दैनिक सवेरा के ब्यूरोचीफ ऋतेश श्रीवास्तव व पंजाबी ट्रिब्यून के चरनजीत भुल्लर को महासचिव नियुक्त किया गया। यशपाल वर्मा को सीनियर उप-प्रधान मनोनीत किया गया। पहरेदार के अनिल वर्मा, अजीत के कंवलजीत सिद्धू व अमर उजाला के शशिकांत को उप-प्रधान नियुक्त किया गया। सीनियर पत्रकार बलविंदर शर्मा को कैशियर व दैनिक भास्कर के गुरप्रेम लहरी को ऑफिस इंचार्ज नियुक्त किया गया।

bhatinda

bhatinda

बठिंडा। शहर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों और प्रेस फोटोग्राफरों की बैठक टीचर्स होम में हुई। बैठक में पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। लंबे समय से पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। इसलिए प्रेस क्लब को बनाए जाने की मांग उठी। इस मौके पर क्लब का गठन किया गया और क्लब का नाम ‘बठिंडा प्रेस क्लब’ रखा गया। इसमें सर्वसम्मति से अजीत अखबार के सीनीयर रिपोर्टर हुकम चंद शर्मा को सरपरस्त, हिंदुस्तान टाइमस के कमलदीप सिंह बराड़ को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया गया। दैनिक सवेरा के ब्यूरोचीफ ऋतेश श्रीवास्तव व पंजाबी ट्रिब्यून के चरनजीत भुल्लर को महासचिव नियुक्त किया गया। यशपाल वर्मा को सीनियर उप-प्रधान मनोनीत किया गया। पहरेदार के अनिल वर्मा, अजीत के कंवलजीत सिद्धू व अमर उजाला के शशिकांत को उप-प्रधान नियुक्त किया गया। सीनियर पत्रकार बलविंदर शर्मा को कैशियर व दैनिक भास्कर के गुरप्रेम लहरी को ऑफिस इंचार्ज नियुक्त किया गया।

इसके साथ ही एक अनुशासन कमेटी का भी गठन किया गया। इसका चेयरमैन दैनिक जागरण के श्रीधर राजू को बनाया गया है जबकि दैनिक भास्कर के नरिंदर शर्मा, सच कहूं के अशोक वर्मा, दैनिक भास्कर के एसएस सोनू, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पीएस मिट्ठा को मेम्बर लिया गया है। द ट्रिब्यून से निखिल पंत धवन, डेली पोस्ट के राज्यदीप, टाइमस ऑफ इंडिया के नीलकमल, पंजाबी जागरण के तेजिंदर भुल्लर, पत्रकार परिमंदर सिंह, दैनिक ट्रिब्यून के पवन जिंदल, द ट्रिब्यून के भरत खन्ना, अज्ज दी आवाज के राजेश गौरव, स्पोक्समैन के राजिंदर अबलू, पंजाबी ट्रिब्यून के हरिकृष्ण शर्मा, ट्रुथ वे के शाम शर्मा, सच दी पिटारी के अवतार सिंह तुंगवाली, अजीत समाचार से भूषण कुमार, पवन कुमार, दैनिक जागरण के रणधीर बॉबी, फोटोजर्नलिस्ट जसकरन मीत, एचटी से संजीव कुमार, दैनिक सवेरा से अश्वनी काका, पीटीसी के राकेश कुमार, इंडिया टीवी के बब्बल गर्ग, फास्ट वे के धर्म चंद्र को मेम्बर नियुक्त किया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बैठक में प्रेस क्लब के संविधान व आने वाले समय में होने वाले चुनाव के फैसले के अधिकार चयनित कमेटी को दिए गए। प्रेस क्लब की अगली बैठक 13 जुलाई को बठिंडा के सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे रखी गई है। इसमें प्रेस कलब की अगली कार्ययोजना, फंड्स और मेम्बरशिप पर विचार किया जाएगा। प्रेस क्लब का पहला एजेंडा अपनी बिल्डिंग की स्थापना करना होगा। इस बैठक में जो पत्रकार नहीं पहुंच सके उनसे संपर्क किया जाएगा और उनको भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. pardeep mahajan

    July 7, 2014 at 2:47 pm

    brad ji mahilaao ko bhi jimmedari do
    n cograts u n ur team [ pardeep mahajan ] c0nt. no. 09810310927 –INS MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement