Yashwant Singh : आज मोबाइल से फोटो वीडियो डिलीट कर रहा था तो एक वीडियो बचा लिया. यह वीडियो मैंने अपने मोबाइल से इंदौर में बनाया था. मौका था वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र शाह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम का. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया.
आपके लिए पेश है… ”जरा हलके गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाला…”. इस कबीर भजन को मालवा की मिठास में लपेट कर परोस रहे हैं भेरु सिंह चौहान… दुनियादारी की हाय हाय में कुछ पल संगीत, भजन, बुद्धत्व, मोक्ष, मुक्ति के नाम… सुनें यह प्यारा कबीर भजन… नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.