: बिहार में पेंशन की आयु सीमा कम करने का आग्रह : रामजी मिश्र मनेाहर मीडिया फाउंडेशन ने बिहार में पत्रकारों को पेंशन के मद में प्रतिमाह 5000 रुपया देने की बिहार सरकार की घोषणा का स्वागत किया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद झुनझुनवाला, सचिव प्रदीप जैन ओर ट्रस्टी ज्ञानवर्द्धन मिश्र ने आज यहां कहा कि सरकार ने 60 वर्ष की उम्र पार करने वाले पत्रकारों के लिए पेंशन की राशि देने की घोषणा की है।
सच्चाई ये है कि जबकि मीडिया हाउसों में पत्रकारों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा कहीं 55 वर्ष है तो कहीं 58 वर्ष। कहीं-कहीं तो इससे पहले ही पत्रकारों को चलता कर दिया जाता है। इसलिए सरकार को इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत हैं। फाउंडेशन ने सरकार से पत्रकारों को सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा और गृहविहीन पत्रकारों को आवास अथवा भूखंड उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया है।