पत्रिका प्रबंधन ने ब्रजेश कुमार तिवारी को शहडोल और मंतोष कुमार सिंह को छिंदवाड़ा संस्करण का संपादकीय प्रभारी बनाया है। दोनों स्थानीय संपादकों (आरई) का प्रिंट लाइन में नाम जाने लगा है। ब्रजेश काफी समय से शहडोल में संपादक की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन प्रिंट लाइन में नाम नहीं जा रहा था। हरमिंदर लूथरा के ट्रांसफर के बाद छिंदवाड़ा में प्रबंधन को संपादक की तलाश थी। अब छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी मंतोष सिंह को सौंप दी गई है।