अरुण माहेश्वरी-
चीनी मरीचिका… चीन अभी भारत सरकार के लिए एक मृग मरीचिका बन चुका है। मोदी भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी चौधराहट के लिए चीन को साथ पाना चाहते हैं और चीन समूचे एशिया में खुद के अलावा किसी को नहीं देखना चाहता।
इसीलिए मोदी जितना शी जिन पिंग से सटते हैं, उसी अनुपात में लाचार हो कर चुपचाप उन्हें और ज्यादा भारत की ज़मीन सौंपते जाते हैं।
अभी जोहेन्सबर्ग में मोदी जी ने पहल करके शी जिन पिंग से बात कीं, तो फल यह निकला कि सीमा पर तनाव को कम करने के लिए भारत अपनी अभी की स्थिति से भी और पीछे हटने के तैयार हो गया । शायद चीन भी पीछे हटेगा पर पहले जितना आगे बढ़ा था, उसी के आंशिक हिस्से से ।
आरएसएस ने मोदी सरकार के गठन के बाद ही अपनी अमरीका-परस्ती पर बदस्तूर क़ायम रहते हुए, सामयिक तौर पर चीन को अपने पक्ष में रखने का निर्णय लिया था । बिना इसके पाकिस्तान-केंद्रित उसकी राजनीति का उसे कोई भविष्य नहीं दिखाई देता है ।
पाकिस्तान को ‘घुस कर मारने’ के लिए ज़रूरी है कि चीन इस मामले में ख़ामोश रहे ।
चीन ने मोदी के इस संघी ग्रंथी को बड़ी आसानी से पढ़ लिया ।मोदी सरकार के खेल में ही उसने उसे छकाना शुरू कर दिया । सीमा पर ज़मीन हथिया कर भी भारत को बिना कोई समर्थन दिए मोदी से बार-बार बुलवाया कि चीन ने भारत की कोई ज़मीन नहीं ली है ।
चीन को भारत के बाज़ार के साथ ही भारत की ज़मीन, मोदी का प्रमाण पत्र, और भारत के सभी पड़ौसी राज्यों तक प्रभाव विस्तार आदि सब कुछ मिलता जा रहा है और भारत को क्या मिला ?
जोहेन्सबर्ग में शी जिन पिंग का दक्षिण अफ़्रीका कारें राष्ट्रपति की अगवानी में इक्कीस तोपों की सलामी के साथ शाही स्वागत हुआ और मोदी को रूठ कर अपने जहाज़ में ही तब तक बैठे रहना पड़ा जब तक कि उनके स्वागत के लिए भेजे गए दक्षिण अफ्रीका के एक सामान्य कैबिनेट मंत्री की जगह वहाँ के उप-राष्ट्रपति हवाई अड्डे पर नहीं आ गए ।
इस प्रकार मोदी चीन के चक्कर में पड़ कर भारत की ज़मीन, पड़ौसियों की मित्रता, व्यापार-संतुलन सब कुछ गँवाते जा रहे हैं ।
यही है मोदी और संघ की राष्ट्रवादी राजनीति ! महाद्वीपीय चौधराहट की एक झूठी धारणा से दलीय लाभ उठाने के लिए राष्ट्र के दूरगामी हितों से समझौता करने से इन्हें कोई परहेज़ नहीं हैं।
BRIJ BEHARI RATTAN
August 27, 2023 at 7:09 pm
चीन का मुह तोड़ने के लिए आज भारतीय सेना मे पूरी से आजाद हैं यह मोदी जी है जो काग्रेस की तरह चीन से भीख नहीं मागते है अब प्रत्येक मोरचे पर भारतीय आगे है। हमें डर केवलअन्दर के दुश्मनों से है
PAWAN KUMAR NAGAR
August 28, 2023 at 10:08 am
Kon ho Bhai tum bade विदेश नीति के जानकार बन रहे हो। चीन से डोनेशन मिला है क्या?
D S Rawat
August 27, 2023 at 8:22 pm
ये महाराज गलत लिख रहा है
वैसे ये है कौन
ये भड़ास ग्रुप है या भारत विरोधी
ऐसे डोनेट चाहिए
1 रुपया ना मिलने वाला इसको तो
राहुल हांडी
August 27, 2023 at 9:47 pm
थैंक यू भांड मीडिया अपनी औकात दिखाने के लिए!
वैसे हमे अपनी जमीन वापिस पाने के लिए ६० साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा!!!
डानियो जोंगप्पा
August 27, 2023 at 9:55 pm
मोदी जी को 14 इंटरनेशनल अवॉर्ड अलग अलग देशों से मिल चुके है और शी जिंगपिंग को किसी भी country ने कोई भी अवॉर्ड अब तक नहीं दिया है. कहा राजा भोज कहा गंगू तेली.
Dev Choudhary
August 27, 2023 at 10:08 pm
कॉंग्रेस की दलाली करने का कितना मिलता तुझे ga**du
Bkumar
August 27, 2023 at 10:32 pm
This news piece is in bad taste. Please do not spread mis-information. When Tibet was occupied by Chinese Mr J.L. Nehru said in parliament Not A Blade Of Grass Grows There . You must be aware of debacle of Hindi Chini Bhai Bhai slogan.
Sajan Kumar
August 27, 2023 at 10:49 pm
हमारे देश में 2 तरह के मीडिया हैं एक गोदी मीडिया और दूसरा चमचा मीडिया लेकिन आप तो अखंड खानदानी चमचा मीडिया निकले और मैं निश्चित हूं कि आपको भी चीन की तरफ से फंड मिलता है !
B s Shishodiya
August 27, 2023 at 11:13 pm
Lagta hai chandrayaan ke safal landing se sulag gayi hai,Pichhwara
अशोक पंडित
August 28, 2023 at 5:15 am
चमचा है इसकी सब माफ है चंद्रयान 3 तो गले की हड्डी बन गया है ना वाही वाही कर सकते है ना ही विरोध ।इतना डेवलपमेंट पहले कभी देखा है। लाल चौक pe पहले कभी राहुल गांधी या उसके बाप दादा ने tringa फहराया था। भारत जोड़ो यात्रा में वहां tringa फहराता हैं दम था तो 370 हटने से पहले फहराया होता।
SARVESH SHARMA
August 28, 2023 at 7:10 am
चीन की चौधराहट को भारत ने काफी हद तक खत्म कर दी है , अब तो नेपाल जैसा देश भी भारत और अमेरिका का साथ पाकर चीन को गीदड़ भभकी दे रहा है l रही बात चीन ने हमारी जमीन कब्जा किया है तो वो नेहरू के मूर्खतापूर्ण निर्णय इसके लिए जिम्मेदार है l मोदी अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए है स्थिति पहले जैसी है
PRADEEP PACHOURI
August 28, 2023 at 8:17 am
ये वही लोग हैं जो चीन के पैसे से अपना एजेंडा चलाते हैं,मोदी ने औ जशंकरजी जैसे लोगों ने चीन को उसकी औका दिखा दी है ।वेलडन मोदीजी
Vinod chaddha
August 28, 2023 at 8:29 am
Nonsense, this fellow is totally biased and speaking the language of its party congress..Modi never bows against any country may it be china or america.It was congress which donated tibbat along with 45000km of Indian land to china and kachchtivu to Srilanka.People of India now know the vision of Modi and are certainly behind him for a strong and stable India….
Yogendra Malakar
August 28, 2023 at 8:44 am
This reporter seems to be he has sold himself with a heavy amount.
Bhai
August 28, 2023 at 9:53 am
These type of people personally don’t have any stand and are with the country .they are paid servants of anti national elements and congressional by mind set
Dilip Khashu
August 28, 2023 at 10:18 am
The People who know Arun Maheshwari,know him very well & his leanings.
Shiv Narayan Vyas
August 28, 2023 at 11:30 am
Anti Modi media
Bahiskrit karo
Nehru and company ne kya kiya
Rahul soniya in harmkhoro se Milne kyo jata hai
Shivnarayanvyas
August 28, 2023 at 12:03 pm
Bhadas Nehru khandan par nikalo jinhone Desh ko barbad kiya
BBC bhi bhadas hsi