मनोरंजन चैनलों में स्टार प्लस चैनल की बादशाहत छिन गई है. कलर्स अब नंबर वन बन गया है. इस साल के सोलहवें हफ्ते के बार्क के टीआरपी डाटा के मुताबिक एंटरटेनमेंट चैनलों में पिछले सप्ताह दूसरे नंबर पर रहने वाला चैनल कलर्स एक बार फिर नंबर एक चैनल बन गया है. सबसे ज्यादा नुकसान लाइफ ओके को हुआ है जो नंबर चार से फिसल कर नंबर छह पर पहुंच गया है. कलर्स की खास बात ये है कि रेटिंग में गिरावट के बावजूद वह नंबर वन बन गया.
कलर्स की रेटिंग 674 मिलियन से घटकर इस हफ्ते 670 मिलियन रह गई. स्टार प्लस की रेटिंग में भारी गिरावट के कारण कलर्स नंबर वन बना. स्टार प्लस की रेटिंग 700 मिलियन से घटकर 628 मिलियन रह गई. जी टीवी नंबर तीन पर है और उसकी रेटिंग 554 मिलियन से घटकर 539 मिलियन हो गई है. सोनी पल नंबर चार और जी अनमोल नंबर पांच पर है. लाइफ ओके नंबर छह और रिश्ते नंबर सात पर है. स्टार उत्सव चैनल नंबर आठ और सब टीवी नंबर 9 पर है. सोनी टीवी दसवें पायदान पर है.