Connect with us

Hi, what are you looking for?

दिल्ली

पढ़िए वो लेख जिसके छपने से नाराज ‘कारपोरेट-नौकरशाह-नेता गैंग’ ने ले ली पत्रकार की जान!

Girish Malviya : यही वह लेख है जिसे लिखने के कारण MCD (पूर्वी) के स्कूल प्रशासक और दिल्ली टेक महिन्द्रा फ़ाउंडेशन की मानो चूलें हिल गईं थी. यह लेख लिखने वाले कौशलेन्द्र प्रपन्ना अब इस फ़ानी दुनिया से दूर जा चुके हैं.

मित्र दीपक कुमार लिख्रते है “पिछले पांच साल से टेक महिंद्रा फ़ाउंडेशन में वाइस प्रेसीडेंट, एजुकेशन की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रपन्ना पेशे से एक शिक्षक थे और आए दिन अखबारों के लिए लिखते थे. कई किताबें भी लिखीं. लेकिन उनका ताजा कसूर था यह लेख जिसे पिछले 25 अगस्त को उन्होंने जनसत्ता के संपादकीय पेज पर लिखा था… “शिक्षा: न पढ़ा पाने की कसक”.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस लेख में उन्होंने नगर निगम के स्कूलों के काबिल और उत्साही शिक्षकों की पीड़ा की चर्चा की थी. उनका कहना था कि आजकल शिक्षक चाह कर भी स्कूलों में पढ़ा नहीं पा रहे हैं. पठन- पाठन के अलावा, शिक्षकों के पास ऐसे कई दूसरे सरकारी काम होते हैं. इससे उनकी शिक्षा में कुछ नए प्रयोग करने की प्रक्रिया थम सी जाती है.

आप उनका लेख पढ़िए, बहुत शानदार लिखा है. यह हर एक जागरूक नागरिक की आंखें खोलने वाला है, लेकिन एमसीडी और एनडीएमसी के प्रशासकों को शिक्षा, शिक्षक और बच्चों के प्रति उनका यह नज़रिया नहीं सुहाया. इस पर कुछ और बताने की ज़रूरत नहीं है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सब जानते हैं कि निगम के इन स्कूलों में एजुकेशन सिस्टम की बागडोर किसके हाथ में है और किसके इशारे पर चलते हैं. बस, फिर क्या था? टेक महेंद्रा फ़ाउंडेशन के मैनेजमेंट पर प्रेशर बनाकर 27 अगस्त को उनसे इस्तीफ़ा ले लिया. उनकी असीम मेहनत और चमत्कारी नतीजों पर पानी डाल दिया गया.

उनके लेख से डरे निगम और EDMC ईस्ट डेल्ही म्युनिसिपल कारपोरेशन के दफ़्तर ने पहले टेक महिंद्रा फाउंडेशन को धमकाया. असर यह हुआ कि फाउंडेशन के अफसरों ने दिल्ली ऑफिस में कौशलेन्द्र को घंटों बेइज्ज़त किया और मानसिक प्रताड़ना दी. चाइल्ड एजुकेशन से जुड़े उनके एक-एक कर कई पुराने लेखों को खोद-खोद कर निकाला गया और उन्हें लताड़ा गया. प्रताड़ना और अपमान से बुरी तरह टूट चुके कौशलेन्द्र को दिल का दौरा पड़ा. और कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज उनकी मृत्यु हो गयी

Advertisement. Scroll to continue reading.

शिक्षा : न पढ़ा पाने की कसक

कौशलेंद्र प्रपन्न

हमारे शिक्षक पढ़ाने पर जोर देते हैं, कक्षाओं में पढ़ाना भी चाहते हैं, फिर भी उनमें न पढ़ा पाने की कसक बनी रहती है। कक्षाएं पढ़ाने की सामग्रियों से भरी हुई हैं और सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। ये नई और ताजा गतिविधियां दिल्ली के सरकारी स्कूलों में तेजी से पांव पसारती नजर आ रही हैं। बेशक अकादमिक धड़ों ने कक्षाओं में कैमरे लगाने का विरोध किया हो, लेकिन सरकार के इस आदेश पर अमल हो रहा है। दावा किया गया है कि अभिभवाक अब बच्चों की गतिविधियों, उपस्थिति और कक्षा की तमाम जानकारियां भी ले और देख सकेंगे। इसमें इतनी-सी राहत दी गई है कि अभिभावकों को पूरी तो नहीं, किंतु कुछ-कुछ फुटेज मुहैया कराई जाएगी।

सीसीटीवी कैमरों को लेकर न सिर्फ बच्चे बल्कि शिक्षकों के मन में भी भय और आशंकाएं हैं। हालांकि सूचना संचार तकनीक (आइसीटी) के उपयोग से किसी को भी गुरेज नहीं हो सकता। आइसीटी ने निश्चित ही हमारी जिंदगी को प्रभावित किया है। उसमें शिक्षा को अलग नहीं किया जा सकता। कई जगहों पर पुराने काले बोर्ड बदले जा चुके हैं। जहां नहीं बदले हैं वहां आने वाले दिनों में बदल दिए जाएंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में सफेद बोर्ड, स्मार्ट बोर्ड, रंगीन दीवारें, पंखों पर चित्रकारी जैसी उम्मीद की जा सकती है। लेकिन अन्य राज्यों के सरकारी स्कूलों को न तो दिल्ली के पैमाने से देखना उचित होगा और न ही देखा जाना चाहिए। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देख कर कुछ-कुछ भ्रम इसलिए हो सकता है, क्योंकि इन स्कूलों को खासतौर पर तैयार किया जा रहा है। पर सच्चाई यह है कि इसी दिल्ली में नगर निगम के स्कूलों में इस तरह की सुविधाएं अब भी एक सपना ही हैं। इन विद्यालयों में शौचालय और पीने का पानी तक नहीं होता। गंदगी में ही बच्चे बैठते हैं। आइसीटी लैब है, लेकिन शिक्षक नहीं हैं। सामान्य शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे का एक पूरा अध्याय आइसीटी पर ही केंद्रित है। लेकिन कक्षाओं की स्थिति इससे उलट है। देश के अन्य राज्यों में सरकारी स्कूलों में सामान्य कक्षा कक्ष और अध्यापकों आदि की कमी है। ऐसे में हमारा प्रशिक्षित शिक्षक कैसे अपने बच्चों को सम्यक तौर पर सीखने-सिखाने की सकारात्मक प्रक्रिया को अंजाम दे सकेगा, यह विचारणीय है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

शिक्षक, शिक्षा और बच्चों के मध्य वह कड़ी है जो कमजोर हो, अप्रशिक्षित हो, अपने पेशे से निराश हो तो वह किसी भी तरीके से शिक्षा और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा हिंदी में छह सौ पचास और अंग्रेजी में चार सौ पचास पेज का है, जिसे देखने-पढ़ने के लिए धैर्य और समय की आवश्यकता है। पर हकीकत यह है कि इसे जितने शिक्षकों को भेजा गया, उनमें से ज्यादातर ने तो इसे देखा तक नहीं, पढ़ना तो दूर की बात है। ऐसे में सवाल तो यह है कि अगर एक शिक्षक, शिक्षा-शिक्षण के पेशे से जुड़ा कर्मी शिक्षा नीति जैसे मसले पर अपनी राय नहीं रखता है तो वह कैसे अपने कर्म में सफल होगा? यह चिंताजनक है। हमारे शिक्षक यह तो चाहते हैं कि पाठ्यपुस्तकों में बदलाव हो, शिक्षा नीति में परिवर्तन हो लेकिन स्वयं लिख कर सक्षम मंच तक अपनी बात रखने से बचते हैं। आखिर क्या कारण हैं कि शिक्षक अपने शैक्षणिक समाज में होने वाले राजनीतिक और नीतिगत फैसलों में भागीदारी नहीं कर पाते?

संभवत: पहली वजह तो यही कि उनका व्यवस्था पर से भरोसा उठ चुका है। वे यह मान चुके हैं कि उनकी कोई नहीं सुनने वाला। यदि वे अपनी बात रखते भी हैं तो क्या उन्हें किसी भी नीतिगत प्रक्रिया मेंशामिल किया जाएगा? हालांकि एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक और अनुसंधान परिषद) जैसी संस्थाएं शिक्षकों को अपनी समितियों में भाग लेने और अपनी रचनात्मक क्षमता और कौशल के योगदान के लिए आमंत्रित करती रहती हैं। पर सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब मालूम होता है कि स्कूल के बाद या स्कूल के समय के अतिरिक्त समय और श्रम देने होंगे। इससे शिक्षक बचना चाहते हैं और ऐसे अवसरों को खो देते हैं। हालांकि जब तक सक्षम और कुशल शिक्षक पूरी दृढ़ता के साथ सही मंच पर अपनी बात नहीं रखेंगे तब तक स्थितियां नहीं बदलेंगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसमें कोई दो राय नहीं कि वास्तव में शिक्षकों के पास शिक्षण के अलावा बहुत से ऐसे स्कूली काम होते हैं जिन्हें करना उनकी बाध्यता है। इनमें जनगणना, बाल गणना, बैंक में बच्चों के खाते खुलवाना आदि। इसके साथ ही साथ विभागीय अन्य कामों की कोई सूची नहीं बनाई जा सकती जो शिक्षकों को ही करने पड़ते हैं। हालांकि इन कामों के लिए सीधे-सीधे शिक्षकों से कहा नहीं जाता, लेकिन प्रधानाचार्य ऐसे काम शिक्षकों को ही बांट देते हैं। मसलन, डाइस (एकीकृत जिला सूचना प्रणाली) की रिपोर्ट तैयार करने में शिक्षकों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इस साल का ही एक उदाहरण लें। जून के दूसरे हफ्ते में तकरीबन कई प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस भेज कर पूछा गया कि क्यों नहीं अब तक स्कूली आंकड़े भेजे गए? बात ये थी कि प्रधानाचार्य
कार्यशाला में थे और शिक्षकों की छुट्टियां चल रही थीं। तब आंकड़े कौन देता? इसे भी समझना होगा। समय पर आंकड़ों की मांग की जाती तो संभव है स्कूलों की छुट्टियां होने से पूर्व प्रधानाचार्य इस काम को करवा पाते। लेकिन सूचनाओं और आंकड़ों की मांग की पूरी कड़ी होती है। स्कूल निरीक्षक, प्रधानाचार्य और फिर स्कूली शिक्षक। यदि पहले पायदान पर देरी हुई या भूलवश सूचना प्रसारित होने में लापरवाही हुई तो उसका असर अंतिम परिणाम पर पड़ना स्वभाविक है। ऐसे में फंदे का कसाव कहीं न कहीं शिक्षक को महसूस होता है।

दीगर बात है कि उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि शिक्षकों से अतिमहत्त्वपूर्ण कार्यों को छोड़ कर गैर शैक्षणिक कार्य न कराए जाएं। लेकिन इस आदेश के बावजूद यह गैर शैक्षणिक कार्यों का सिलसिला जारी है। चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों को मतपेटी हासिल करने और जमा करने के दौरान किस प्रकार की बदइंतजामी का सामना करना पड़ा और कितने दिन वे शिक्षक स्कूलों में अपनी सेवा नहीं दे सके, अगर इस तथ्य पर नजर डालें तो आंखें खुल जाएंगी। बैकों में बच्चों के खाते खुलवाने, बैंक खाते से आधार नंबर जोड़ने के काम में भी शिक्षकों का अच्छा खासा रचनात्मक समय जाया होता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विद्यालयों में शिक्षकों के समय का बड़ा हिस्सा पहचान उपस्थिति मशीन के सामने बच्चों को खड़ा कराने, उपस्थिति दर्ज कराने, मिड डे मिल बांटने में चला जाता है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाने का वक्त ही नहीं मिल पाता। ऐसे में शिक्षक जिस शिद्दत से पढ़ाने में रमा है उसे किसी और के हाथ सौंप कर या खाली छोड़ कर दफ्तरी आंकड़े जुटाने में लगना होता है। इन सब के बावजूद ऐसे हजारों शिक्षक हैं जो पढ़ाना अपना पहला और प्राथमिक कर्तव्य समझते और मानते हैं। उनकी कक्षाएं जाकर देखें तो पाएंगे कि इन शिक्षकों की कक्षाएं और बच्चे किस स्तर पर सीख रहे हैं। इनके बच्चों के नतीजे भी संतोषजनक होते हैं। लेकिन अफसोस कि ऐसे शिक्षक अपनी ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ स्वयं ही जूझ रहे होते हैं। उन्हें ही किसी भी कीमत पर अपनी पेशेगत पहचान बरकरार रखने और अस्तित्व के खतरे से लड़ना होता है।

पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘जनसत्ता’ में शिक्षा पर लेख लिखने वाले पत्रकार को ‘टेक महिंद्रा’ ने किया टार्चर, गई जान

प्रताड़ना से पत्रकार की मौत पर रिपोर्ट को ‘नेशनल हेराल्ड’ ने किया डिलीट, भड़ास पर पूरा पढ़ें

https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/506005789960818/
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement