स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को अगर आप ट्वीटर पर फालो नहीं करते तो एक अदभुत आनंद लेने से वंचित हैं.
ये शख्स भक्त पत्रकार द्वय सुधीर चौधरी और अमीश देवगन के मजे लेने के कोई मौके नहीं छोड़ता. एक से एक मीम, व्यंग्य, कमेंट, कटाक्ष करता है यह.
अपने ताजे ट्वीट में कुणाल कामरा ने 2019 के दलाल एवार्ड के लिए एक पोल करा दिया है ट्विटर पर. इसमें सिर्फ दो नाम दिए हैं. सुधीर चौधरी और अमीश देवगन.
ज्यादातर लोग अमीश देवगन को वोट देकर उसे नंबर एक बनाए हुए हैं.
तो, इस पोल पर भी लोग मजे ले रहे कि यहां भी सुधीर का परफारमेंस ठीक नहीं लग रहा, वे पिछड़ रहे हैं.
देखें ट्ववीट व कुछ कमेंट्स-
कुणाल कामरा के हाल के कुछ अन्य ट्वीट-रीट्वीट देखें-
Comments on “2019 : The Best Dalal award goes to…”
इसमे रवीश का नाम क्यों नही है ?सबसे शातिर दलाल विपक्ष का और अंतर्राष्ट्रीय कट्टरपंथी संस्थाओं का तो वही है,उसके शातिरपन को समझना सामान्य बुद्धिवालों के बस की बात की नही है,वह बलात्कारी को पीड़ित और पीड़ित को प्रताड़क साबित कर दे सकता है, वह मुस्लिम ब्रदरहुड को सेक्युलर और आरएसएस को सम्प्रदायिक साबित कर देता है,बहुत हरामी है वह ।