ललितपुर (झांसी) : जिले के सबसे बड़े पेपर का रुतबा रखने वाले दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रवींद्र दिवाकर पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ललितपुर कोतवाली में 120 बी, 67आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मुकदमा दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ के साथ ही उनके स्टॉफ के दो रिपोर्टरों रवि सेन और रिजवान उज्जमा पर भी दर्ज हुआ है। रवींद्र दिवाकर आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है। एक स्कूल से इसके लड़के को निकाल दिया गया तो इसने गोहत्या कर उसे स्कूल में फेंक दिया था। उसके बाद स्कूल के फादर के खिलाफ गोहत्या का आरोप लगाया था। एलआईयू ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इसके साथ ही दिवाकर पर कत्ल का भी मामला दर्ज है।
मंडी समिति में काम करन की वजह से बीवी के नाम पर पेपर लेकर जिले में अवैध वसूली कर रहा है। दिवाकर ललितपुर मीडिया नाम के ह्वाट्स ग्रुप पर लगातार गंदे कमेंट्स करता रहा है। आज तक पर चार दिन पहले मोगा कांड की जगह मोगा गांड की ब्रेकिंग फ्लैश हुई थी। इस न्यूज की फोटो निकालकर दिवाकर ने ललितपुर पुलिस वाट्सग्रुप पर डाल दिया था। इस ग्रुप का संचालन महिला पुलिस करती है। एस पी ने गंभीरता से लेते हुए दिवाकर को पब्लिकली डाटा था।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित