पिछले दिनों डीडी न्यूज में इंटर्न की भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू कई तीराखों को हुए थे. चार, सात, नौ, ग्यारह, चौदह और सोलह जनवरी को हुए वाक इन इंटरव्यूज के रिजल्ट आ गए हैं. कुल 17 युवाओं को सेलेक्शन मिला है.
ढेर सारे बेहद टैलेंटेड लोग चुने जाने से वंचित हो गए. कइयों का आरोप है कि पहले से ही फिक्सिंग थी, इसलिए बिना जान पहचान वालों को होना ही नहीं था. फिलहाल कई किस्म के आरोपों से घिरी डीडी न्यूज भर्ती प्रक्रिया से जो रिजल्ट सबके सामने आया है, उसे देखें…
फाइव स्टार होटल के बारातियों का हरामीपना देखें(वैसे होटल वाले भी कम हरामी नहीं होते. बारातियों को ठंढा खाना परोसेंगे तो बाराती नाराज़ तो होंगे ही. देखें महफिल में क्या क्या हुआ 😀 Piccadilly hotel, janakpuri, Delhi… last night scene… Issue happened in wedding event guest were not happy with food as it was cold and service was not good.)
Bhadas4media ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶುಕ್ರವಾರ, ಫೆಬ್ರವರಿ 15, 2019
Comments on “डीडी न्यूज में इंटर्न भर्ती का रिजल्ट आया, ये 17 नौजवान पत्रकार चुने गए”
गुमनाम says:
ये पहले से निर्धारित उम्मीदवार थे। जब मैं वहां साक्षात्कार के लिए पंक्ति में बैठा हुआ था आवाज लगाई गई टोकन नम्बर *** जाइए अंदर। और अंदर पहुंचते ही 5 विदेशों की राजधानी के नाम पूछे गए। जिनमें से 3 विदेशों की राजधानी के नाम मैंने सही बताए। लेकिन वहीं दूसरी ओर इस सूची में चयनित उम्मीदवार को उनके नाम के साथ जी लगाकर बड़े प्रशंसनिय तरीके से कहा गया । आप अंदर आ जाइए। और जब वो उम्मीदवार बाहर आई उनसे बड़ी उत्तेजना के साथ हमने पूछा आपसे क्या पूछा गया उनका जवाब जानकर हम हैरान थे कहने लगी मुझसे पूछा गया आपको क्या आता है मैंने बता दिया मैं रिपोर्टिंग कर सकती हूं। उन्होंने एक विषय पर रिपोर्टिंग करने को कहा और मैंने कर के दिखा दिया। मैंने जब अपने बारे में बताया तो उनका जवाब और भी हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा मेरे पिताजी के अच्छे मित्र हैं बस
ये सच्चाई है दूरदर्शन की।
Comments on “डीडी न्यूज में इंटर्न भर्ती का रिजल्ट आया, ये 17 नौजवान पत्रकार चुने गए”
ये पहले से निर्धारित उम्मीदवार थे। जब मैं वहां साक्षात्कार के लिए पंक्ति में बैठा हुआ था आवाज लगाई गई टोकन नम्बर *** जाइए अंदर। और अंदर पहुंचते ही 5 विदेशों की राजधानी के नाम पूछे गए। जिनमें से 3 विदेशों की राजधानी के नाम मैंने सही बताए। लेकिन वहीं दूसरी ओर इस सूची में चयनित उम्मीदवार को उनके नाम के साथ जी लगाकर बड़े प्रशंसनिय तरीके से कहा गया । आप अंदर आ जाइए। और जब वो उम्मीदवार बाहर आई उनसे बड़ी उत्तेजना के साथ हमने पूछा आपसे क्या पूछा गया उनका जवाब जानकर हम हैरान थे कहने लगी मुझसे पूछा गया आपको क्या आता है मैंने बता दिया मैं रिपोर्टिंग कर सकती हूं। उन्होंने एक विषय पर रिपोर्टिंग करने को कहा और मैंने कर के दिखा दिया। मैंने जब अपने बारे में बताया तो उनका जवाब और भी हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा मेरे पिताजी के अच्छे मित्र हैं बस
ये सच्चाई है दूरदर्शन की।
Sach hi h…media duniya ki sachhai dikhane ke liye hai…lekin inka ganda chehra kaun dikhayega