Connect with us

Hi, what are you looking for?

मध्य प्रदेश

शिवराज चौहान ने 300 पत्रकारों को तोहफ़े में दी 60 रुपये / वर्गफ़ुट ज़मीन, देखें उपकृत पत्रकारों की लिस्ट

कारवाँ पत्रिका के संवाददाता अतुल दवे और कोबरा पोस्ट पोर्टल के पत्रकार मुहम्मद हिज़बुल्लाह ने एक साथ मिलकर एक बड़ी स्टोरी की है. इस स्टोरी के जरिए उन्होंने मध्य प्रदेश में मीडिया और सत्ता के बीच नापाक रिश्ते का न सिर्फ खुलासा किया है बल्कि तीन सौ पत्रकारों का नाम भी जगजाहिर किया है जिनने शिवराज सरकार से उपकृत होकर तमाम बड़े मामलों पर चुप्पी साध ली है.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>कारवाँ पत्रिका के संवाददाता अतुल दवे और कोबरा पोस्ट पोर्टल के पत्रकार मुहम्मद हिज़बुल्लाह ने एक साथ मिलकर एक बड़ी स्टोरी की है. इस स्टोरी के जरिए उन्होंने मध्य प्रदेश में मीडिया और सत्ता के बीच नापाक रिश्ते का न सिर्फ खुलासा किया है बल्कि तीन सौ पत्रकारों का नाम भी जगजाहिर किया है जिनने शिवराज सरकार से उपकृत होकर तमाम बड़े मामलों पर चुप्पी साध ली है.</p>

कारवाँ पत्रिका के संवाददाता अतुल दवे और कोबरा पोस्ट पोर्टल के पत्रकार मुहम्मद हिज़बुल्लाह ने एक साथ मिलकर एक बड़ी स्टोरी की है. इस स्टोरी के जरिए उन्होंने मध्य प्रदेश में मीडिया और सत्ता के बीच नापाक रिश्ते का न सिर्फ खुलासा किया है बल्कि तीन सौ पत्रकारों का नाम भी जगजाहिर किया है जिनने शिवराज सरकार से उपकृत होकर तमाम बड़े मामलों पर चुप्पी साध ली है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

40 क़त्ल वाले व्यापम घोटाले पर इन पत्रकारों की चुप्पी के पीछे का रहस्य अब सभी को समझ में आ रहा है. कारवाँ पत्रिका के ताज़ा अंक में छपी स्टोरी बताती है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 300 से ज़्यादा पत्रकारों के दो आवासीय समितियों को 60 रुपये वर्गफुट कीमत पर रिहायशी ज़मीन दे दी. तर्क यह बना कि ऐसा ही उदारता जजों की समति पर दिखाई गई थी.

दोनों समितियों में शामिल पत्रकारों के नाम की लिस्ट देखने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें :

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Pages: 1 2 3

Click to comment

0 Comments

  1. मोकर्रम खान

    June 28, 2016 at 7:27 am

    इससे यह सिद्ध हो गया कि समाज में धर्मनिरपेक्षता लाने के लिये भ्रष्‍टाचार अति आवश्‍यक है. देखिये भ्रष्‍टाचार की इस बहती गंगा में हिंदू मुसलमान सभी को डुबकी लगाने का मौका दिया गया है. कई नाम तो ऐसे हैं जो पत्रकार जगत में कभी सुने ही नहीं गये फिर भी लाभार्थी बने. जोर से बोलो जय शिवराज सिंह की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement