खबर है कि न्यूज24 से देव तिवारी, अमित यादव और वैभव कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है. तीनों को अजय आज़ाद अपनी टीम में लेकर आये थे. देव वैभव इंडिया टीवी और अमित आजतक से आये थे। ये तीनों अब टाइम्स नाऊ नवभारत चैनल चले गए हैं.
न्यूज 1 इंडिया की एंकर कोमल गंगवार ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जनतंत्र चैनल के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है.
राहुल शर्मा ने अनादी टीवी को अलविदा कहते हुए मृदुभाषी न्यूज़ चैनल में भिंड जिले के ब्यूरोचीफ के रूप में ज्वाइन किया है.
एंकर और रिपोर्टर मोहम्मद आरिफ ने एक नए पोर्टल और सोशल मीडिया चैनल की शुरुवात की है। आरिफ ने खुद का चैनल ‘बेबाक़ आवाज़ टीवी’ के नाम से सोशल मीडिया पर लांच कर दिया है। आरिफ सुदर्शन, चैनल one, खबर फ़ास्ट और न्यूज़ 18 इंडिया में काम कर चुके हैं.