बस्तीः सपा के पूर्व विधायक की सफारी गाड़ी से देर रात अमर उजाला के पत्रकार धीरज पांडेय को कुचलने वाले चालक को घटना के ग्यारह दिन बाद स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यही है पत्रकार धीरज पांडेय को कुचल कर भागा पूर्व विधायक की गाड़ी का चलक प्रमोद यादव
आरोपी चालक प्रमोद यादव बस्ती जिले के ही चिलवनिया (लालगंज) क्षेत्र का रहने वाला है। इस समय वह शहर कोतवाली की न्यू कालोनी बैरियहवा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गौरतलब है कि विगत 5 जून को करतार टाकीज मालवीय रोड, रौता पर धीरज पाण्डेय को वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय सफारी गाड़ी (नं0 UP 32 DF 5844) से धक्का मारकर चालक प्रमोद भाग निकला था।
सफारी गाड़ी सपा के पूर्व विधायक लालजी यादव की है। घटना में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर में कोमा की स्थिति में भरती कराया गया। धीरज पाण्डेय की पत्नी पूजा पाण्डेय ने 8 जून को कोतवाली में मामला पंजीकृत कराया था। विवेचना एसआई ओमप्रकाश तिवारी द्वारा की जा रही थी।