हिंदुस्तान अखबार के गोरखपुर एडिशन से खबर है कि स्थानीय संपादक दिनेश पाठक कार्यमुक्त हो गए हैं. चर्चा है कि पाठक पर कुछ आरोप थे जिसके कारण उन्हें संस्थान से हटना पड़ा. उनकी जगह पर सुनील द्विवेदी को नया आरई बनाया गया है. सुनील इलाहाबाद में हुआ करते थे. इलाहाबाद में अखबार का कामकाज आशीष त्रिपाठी देखेंगे. आशीष मुरादाबाद हिन्दुस्तान में रह चुके हैं. साथ ही दैनिग जागरण में भी कार्य किया हुआ है. आशीष को हिंदुस्तान मुरादाबाद से हटाकर हिंदुस्तान कानपुर भेजा गया था.
Comments on “हिंदुस्तान गोरखपुर से दिनेश पाठक हटे, सुनील द्विवेदी नए आरई, आशीष त्रिपाठी जाएंगे देखेंगे इलाहाबाद”
आशीष भाईसाहब ढेर सारी शुभकामनाएं आपकी सफलता से हम सब गौरवान्वित हैं
यशवंत जी, माननीय दिनेश पाठक जी ने अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ी है। उनपर कोई आरोप नहीं है। आप गलत तथ्यों का उल्लेख कर दूसरे की छवि धूमिल न करें।
सुधीर श्रीवास्तव
आशीष त्रिपाठी सर को ढेरो सुभकामनाएँ…