
सुजीत सिंह प्रिंस-
अमिताभ ठाकुर की रिसीव करने पर डॉक्टर का निलंबन… अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को औरैया के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सैनी ने रिसीव क्या किया, अब निलंबन का दंड झेलना पड़ रहा है।

डॉ सैनी के निलंबन आदेश में उन्हें अमिताभ ठाकुर व डॉ नूतन ठाकुर को रिसीव करने पर निलंबन की बात कही गई है.
ज्ञात हो कि सीएचसी अजीतमल, औरैया में भाजपा नेताओं द्वारा चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट की गई और उल्टे चिकित्सा कर्मियों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराया गया. अमिताभ ठाकुर ने मौके पर जा कर चिकित्सा कर्मियों से सच्चाई जानी, जहां मालूम हुआ कि पुलिस ने चिकित्सा कर्मियों के साथ पूरी तरह अन्याय किया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर उल्टे चिकित्सा कर्मियों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दिया.
अमिताभ ने कहा कि अब एक डॉक्टर को मात्र यह मुद्दा उठाने और उन्हें रिसीव करने पर निलंबित कर दिया है, जो मौजूदा भाजपा सरकार की तानाशाही हकीकत को सामने लाता है. उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना इस प्रकार के अराजक कृत्यों का भारी विरोध करती हैं और इसके विरोध में राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.