राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के आधा दर्जन रिपोर्टर्स ने रिपोर्टिंग छोड़ दी। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के सिटी रिपोर्टिंग इंचार्ज मनोज श्रीवास्तव की प्रताड़ना, उत्पीड़न, कार्य व्यवहार, भेदभाव से क्षुब्ध होकर अब तक रिपोर्टर शिवेन्द्र सिंह, शशि कुमार श्रीवास्तव, अनुराग शुक्ला, त्रिपुरेश राय रिपोर्टिंग छोड़ चुके हैं। रिपोर्टर देवेश सिंह ने नौकरी छोड़ दी। रिपोर्टर शशि कुमार श्रीवास्तव ने क्षुब्ध होकर दफ्तर आना ही छोड़ दिया था। वापस आये तो रिपोर्टिंग में काम करने से इनकार कर दिया। क्षुब्ध रिपोर्टर विकास चन्द्र शर्मा भी लम्बे समय तक दफ्तर नहीं आये।
राष्ट्रीय सहारा देहरादून के ब्यूरो में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार हरीश जोशी ने इस्तीफा दे दिया है। वे एक महीने की नोटिस पर थे। इनकी नोटिस की अवधि ११ जनवरी को पूरी हो गई। पिछले महीने सीनियर सब एडिटर अभिषेक सिंह ने सहारा को अलविदा कह दिया और राजस्थान पत्रिका भीलवाडा में अपना भविष्य तलाशा।