उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज लखनऊ में ईटीवी के दफ्तर पहुंचे. वहां ईटीवी टीम के सभी सदस्यों ने राज्य संपादक ब्रजेश मिश्रा का अगुवाई में राज्यपाल का स्नेहासिक्त जोरदार स्वागत किया. ईटीवी के स्टेट हेड ब्रजेश मिश्रा ने राज्यपाल को प्रदेश में उनके दो वर्ष के सफल कार्यकाल की बधाई दी. इस अवसर पर राज्यपाल ने ब्रजेश मिश्रा से देश और प्रदेश के तमाम घटनाक्रमों पर चर्चा की.
राज्यपाल ने प्रदेश और देश की छोटी-बड़ी सभी प्रमुख खबरों को प्रमुखता से दिखाने व उनकी तह तक जाने को लेकर ईटीवी उत्तर प्रदेश की जमकर तारीफ की. यह पहला मौका है जब कोई राज्यपाल लखनऊ में किसी मीडिया के आफिस पहुंचे हों और घंटों बैठकर देश दुनिया के मसलों पर चर्चा किए हों.