लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है. यूपी के सबसे चर्चित और ताकतवर पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने सबको आश्चर्य में डालते हुए ‘नेशनल वायस’ चैनल पर प्रकट होने का फैसला कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि ‘यूपीटीवी’ चैनल के Logo को लेकर विवाद चल रहा है और इसके एप्रूवल में विलंब हो रहा है. साथ ही कुछ बड़े मीडिया हाउसों के बड़े मठाधीश लोग ब्रजेश मिश्रा के ‘यूपीटीवी’ को रोकने के वास्ते हर हथकंडे अपनाने में जुटे हैं जिसके तहत उनकी कोशिश है कि कानूनी पचड़ों में ‘यूपीटीवी’ को उलझाए रखा जाे ताकि इसी सब में चुनाव बीत जाए और ‘यूपीटीवी’ लांच न हो पाए.