ईटीवी के लखनऊ आफिस पहुंच गए राज्यपाल राम नाईक, देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज लखनऊ में ईटीवी के दफ्तर पहुंचे. वहां ईटीवी टीम के सभी सदस्यों ने राज्य संपादक ब्रजेश मिश्रा का अगुवाई में राज्यपाल का स्नेहासिक्त जोरदार स्वागत किया. ईटीवी के स्टेट हेड ब्रजेश मिश्रा ने राज्यपाल को प्रदेश में उनके दो वर्ष के सफल कार्यकाल की बधाई दी. इस अवसर पर राज्यपाल ने ब्रजेश मिश्रा से देश और प्रदेश के तमाम घटनाक्रमों पर चर्चा की.

जगेंद्र हत्याकांड पर राज्यपाल नाइक से मिले मुख्यमंत्री, निष्पक्ष जांच और मदद पर वार्ता

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलाकात की तथा शाहजहांपुर जिले के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की मृत्यु के मामले पर विस्तृत चर्चा की. राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री यादव से कहा कि पत्रकार जगेन्द्र सिंह की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे सही तथ्य सामने आयें.

जगेंद्र हत्याकांड पर पीएम, सीएम से बात करेंगे राज्यपाल, अखिलेश अपनो की करतूत से विचलित

यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने पत्रकार जगेंद्र सिंह के परिजनों को भरोसा दिया है कि वह घटना की विश्वसनीय जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच में गत दिवस संकेतों में कहा कि हमारी सरकार के कुछ लोग गलत काम कर रहे हैं। उधर, जगेंद्र सिंह का परिवार पिछले कई दिनो से धरने पर बैठा है लेकिन आरोपी मंत्री के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट तलब कर ली है। मामले की अगली सुनवाई आगामी 24 जून को होगी।

मजीठिया संघर्ष समिति ने चंडीगढ़ में भी गवर्नर को थमाया मांगपत्र

मजीठिया ने देश के प्रिंट मीडिया में हलचल मचा रखी है। इस हकीकत को किसी भी रूप में नजरअंदाज करना अब नामुमकिन है। इसके पक्ष और विपक्ष में अनेक चर्चाएं-कुचर्चाएं हो रही हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर-दौरा चल रहा है। विभ्रम पैदा करने, भटकाने के कुचक्र रचे जा रहे हैं, साजिशें की जा रही हैं, चालें चली जा रही हैं। हर वह हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिससे इस वेज की संस्तुतियों को अमलीजामा पहनाने में रुकावट आए। इस काम में मालिकान और उनके एजेंट-गुर्गे-कारिंदे मशगूल हैं ही, वे कर्मचारी भी जाने-अनजाने, चाहे-अनचाहे शामिल हैं जिन्हें इस वेज बोर्ड से होने वाले फायदों से ज्यादा सरोकार नहीं है। या फिर वे मालिकान के हथकंडों, दबंगई, बदमाशी से डरे हुए हैं, सहमे हुए हैं। या फिर वे खुद ही अपनी शिथिल, दबी-कुचली मानसिकता के शिकार हैं और मैनेजमेंट के सामने अपने हक की आवाज उठाने की जहमत नहीं लेना चाहते। या फिर वे अंदरखाते तो चाहते हैं कि उनकी सेलरी बढ़े जिससे थोड़ा ठीक से जी सकें लेकिन खुल के बोलने का साहस सिरे से नदारद है। 

सीतापुर के डीएम से पत्रकारों की ठनी, राज्यपाल से मिले, कार्रवाई के निर्देश

सीतापुर (उ.प्र.) : पत्रकारों की समस्याओं को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक शिष्ट मण्डल जिलाध्यक्ष राहुल मिश्र के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक से राजभवन में मिला। इस मौके पर शिष्ट मण्डल ने राज्यपाल को मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें उन समस्याओं के समाधान समेत शहर के सरोजनी वाटिका पार्क में बनने वाले सीतापुर प्रेस क्लब भवन प्रकरण में जिलाधिकारी की भूमिका की जांच कराये जाने की मांग भी की गई।

राज्यपाल इतने बीमार हैं, तो पद क्यों नहीं छोड़ देते ?

भोपाल : पिछले हफ्ते ही बंसल अस्पताल से स्वस्थ होकर राजभवन लौटे राज्यपाल रामनरेश यादव बुधवार को फिर वहीं भर्ती हो गए। समझा जा सकता है कि बेटे के निधन से वे सामान्य और सहज नहीं हो पा रहे हैं। इसके बावजूद मैं इस तथ्य की तह तक जाना चाहूँगा कि जब से सूबे के राज्यपाल बने हैं, उनका अधिकतर समय भोपाल के अस्पतालों में गुजरता है। पहले वे अक्सर नेशनल अस्पताल में भर्ती हो जाते थे क्योंकि तब वहीं सबसे बेहतर अस्पताल माना जाता था। जब से बंसल अस्पताल खुला है राज्यपाल वहीं भर्ती होने लगे हैं। उनके अस्पताल में भर्ती होने कि खबरें अखबारों मे छपती ही हैं, जो बताती हैं की राज्यपाल कोई दस-बारह बार तो अस्पताल मे भर्ती हो ही चुके हैं..! 

पत्रकारों का उत्पीड़न करने पर नाइक ने लिखी अखिलेश को चिट्ठी

लखनऊ : प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रेषित एक पत्र में आईपीएस यशस्वी यादव द्वारा पत्रकारों को पीड़ित करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है।