अमर उजाला छोड़कर फड़िंद्रनाथ गुप्ता ने एक नए सांध्य दैनिक की कमान संभाली है। उत्तराखंड में शहीदों के नाम से मशहूर ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से शीघ्र ही सांध्य दैनिक ‘वसुंधरा दीप’ का प्रकाशन शुरू होने वाला है। वसुंधरा ग्रुप इसके लिए तैयारियों में लगा है। फड़िंद्रनाथ गुप्ता ने दैनिक जागरण और अमर उजाला के अनुभवी पत्रकारों, प्रसार व्यवस्थापकों, प्रबंधकों और तकनीकी कर्मचारियों की टीम बना रहे हैं। अखबार को उधमसिंह नगर जिले के साथ नैनीताल तक फैलाया जा सकता है। इन जिलों में एक अच्छे सांध्य दैनिक की आवश्यकता भी है। रुद्रपुर से इस अखबार को रामपुर और मुरादाबाद जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था भी हो सकती है।