भिवानी में पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार का गिरेबान विधायक के पीए ने पकड़ा। मौका था 16 नवंबर को भिवानी में प्रैस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का। कार्यक्रम स्थल पर विधायक घनश्याम सर्राफ, नगर परिषद भिवानी के चेयरमैन रणसिंह यादव व अन्य अतिथियों को बुलाया गया था।
इसी दौरान जब विधायक का पीए किसी अधिकारी को फोन कर रहा था तो वहां मौजूद पत्रकार ने कुछ अशिष्ट बात कह दी। विधायक के पीए ने जब उसे रोका तो वह कथित पत्रकार तहस में आ गया और गालीगलोच जारी रखा। इस पर विधायक के पीए ने पत्रकार का गिरेबान पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि विधायक के पीए ने पत्रकार को तीन-चार थप्पड़ भी जड़ दिए। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने दोनों का बीच बचाव किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यह पत्रकार विवादों में रहा है।