गोदी मीडिया के जमाने में सरकार की तेल-मालिश और सत्ता का गुणगान ही पत्रकारिता की मुख्यधारा है. इसीलिए गोदी मीडिया के पत्रकारों की आजकल जनता में खूब धुलाई हो रही है. कार्टूनिस्ट तक भी इस इस मामले को संज्ञान में ले रहे हैं.
कार्टूनिस्ट कमल किशोर ने फेसबुक के अपने जनटीवी पेज पर एक कार्टून अपलोड किया है जिसमें पत्रकारों की वर्तमान इमेज का चित्रण है. कैसे अच्छे तेल मालिश करने वालों को मीडिया में जाने की सलाह नेताजी लोग दे रहे हैं, इस बारे में बताया गया है.
देखें कार्टून-
