हैलो bhadas4media टीम,
सोचा नहीं था कभी अपने लिए भी यहां लिखना या लिखवाना पड़ेगा…. दरअसल मीडिया में कुछ संस्थाएं और वहां बैठे अधिकारियों ने अति मचा रखी है…. मैंने STV HARYANA से जुलाई 2021 में नोटिस देकर के जॉब छोड़ी…आज तक मुझे पैसा नहीं दिया गया….



नोएडा से गुरुग्राम कई बार बुलाया कि पैसा दे देंगे पर दिया नहीं गया…. मैं अकेला नहीं, 8-10 कर्मचारियों के साथ यही हुआ है….
ऊंचे पद पर बैंठी संपादक प्रतिमा दत्ता जी को सैकड़ों बार कॉल किया और कई बार मैसेज भेजा पर मैडम व्यस्त ज्यादा हैं… ऐसा लग रहा सारा बुलेटिन मैडम खुद लिख-पढ़ रही हैं…. उसके बाद STV HARYANA चैनल के HR धीरेंद्र राणा को कहते कहते थक गया पर ये बंदा किसी दूसरी मिट्टी का बना है…. ऐसे HR के कारण संस्था बर्बाद हो जाती है…. बात जब धीरेंद्र राणा की करें तो लगभग सभी मीडिया वाले जानते हैं ये कैसा इंसान हैं…
6 महीने से ज्यादा हो गया… अब तक पैसा नहीं दिया…अब कॉल नहीं उठाता…मैसेज करने पर लिखता है कौन है तुम? अकाउंट में दो लोग हैं गोपाल और सक्सेना जी… वो कहते हैं HR बोलेगा तो पैसा मिलेगा. HR कह रहा अकाउंट से फाइनल होगा.. मालिक को चैनल से कोई मतलब है नहीं…..और संपादक बस नौकरी बजा रही हैं और अपना पापी पेट भरने में लगी
नाम
अमित कुमार
ASSISTANT PRODUCER
पूर्व कर्मचारी
STV HARYANANEWS
9538545590