Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

हरिद्वार के कुछ टीवी पत्रकारों का पांच पांच सौ रुपये लेते वीडियो हुआ वायरल!

हरिद्वार के तीन टीवी पत्रकारों का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है जिसमें वे एक गेरुवाधारी से पांच पांच सौ रुपये लेते दिख रहे हैं. वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें-

Haridwar TV Patrakar 500 RS Video

Advertisement. Scroll to continue reading.

https://fb.watch/jJ9z5S8W6z/?mibextid=hzG9J8

https://fb.watch/jJ9z5S8W6z/?mibextid=hzG9J8

कुछ प्रतिक्रियाएं-

Advertisement. Scroll to continue reading.

Mahavir Negi – इस पंक्ति में जनसत्ता, इंडिया टीवी, TV9 भारतवर्ष के वरिष्ठ पत्रकार भी दिखाई दे रहे हैं जो महाराज जी द्वारा दी गई दक्षिणा जेब में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं

Ashwini Kumar Srivastava– शाम के जाम का जुगाड हो गया. अब पत्रकारिता दिल लगाकर करेंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Shiva Aggarwal– हरिद्वार में यह बहुत साधारण बात है। आश्रम, मठ अखाड़ों की पत्रकारिता में भंडारा दक्षिणा प्रसाद सरीखा है

Prashant Bhagat– 500 Rupaye me ye kaun saa mahimaamandan dikhaayenge ?

Advertisement. Scroll to continue reading.

Satyendra PS– कितने गरीब लोग हैं। उनके भी आप पीछे ही पड़ गए। राष्ट्रद्रोही कहीं के।

Shail Rawat- प्रशंशनीय ,पत्रकारों को दान पुण्य करने का अवसर इस जग में किश्मत वालो को ही प्राप्त होता है , किया गया पुण्य मोक्ष प्राप्ति के समान है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Singhasan chauhan- साधु जी बांट रहे हैं, ये कोई साधु का डेरा नजिन लग रहा, नीचे कालीन बिछा हुआ है, जरूर ये साधु के वेश में गलत (गैरकानूनी) कार्य किये जाते होंगे …

Pawas Sinha– भैया ये ऑलमोस्ट हर जगह होता हैं… स्ट्रिंगर को और अब तो युट्यूबर को भी पैसा मिल रहा, कोई भी छोटा मोटा इवेंट्स कवर करने का।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Maharshi Tiwari– हो सकता है बारात मैं आए हो बाबा जी की हमारे यहां बारात में आए दूल्हे के खास रिश्तेदार लोगो को लास्ट मैं दिए जाते।

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. R kumar

    April 5, 2023 at 5:29 pm

    पैसे लेते पत्रकारों की वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा जनसत्ता ओर इंडिया टीवी के हरिद्वार से संवाददाता ओर दो अन्य संत से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद

    1 दिन पहले पत्रकारों के पैसे लेते हुए 11 सेकंड वायरल वीडियो का दूसरा पार्ट सामने आया है जिसमें जनसत्ता के उत्तराखंड प्रभारी इंडिया टीवी के हरिद्वार संवादाता , अमर उजाला के , दैनिक जागरण के ,हिंदुस्तान अखबार ओर टाइम्स ऑफ इंडिया के फोटोग्राफर संत से पैसे लेते कैमरे में कैद हुए हैं बताया जा रहा है कि कुल 40 सेकंड की यह वीडियो बनी हुई है जिसका एडिटेड पार्ट पहले वायरल किया गया।

  2. Kumar Dixit

    April 5, 2023 at 7:36 pm

    हरिद्वार की पत्रकारिता को पहले भी कलंकित करते रहे पत्रकारों के वीडियो

    हरिद्वार में एक संत से पांच ₹500 लेते हुए कुछ पत्रकारों की वायरल वीडियो खासा चर्चा का विषय बनी हुई है जिस पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चा हो रही है ।इससे पहले भी हरिद्वार में पत्रकारों के ऐसे घृणित वीडियो वायरल होते रहे हैं जो पत्रकारिता को कलंकित करते रहे हैं करीब ढाई साल पहले वर्ष 2020 में एक बड़े बैनर के दो पत्रकारों राकेश शर्मा और जोगेंद्र मावी का खबर छापने और छिपाने के नाम पर पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसकी गूंज आज भी हरिद्वार में काफी रहती है। उस प्रकरण ने पत्रकारिता को काफी ठेस पहुंचाई थी । अब हरिद्वार में ही एक संत से पैसे लेते हुए वायरल हुई पत्रकारों की वीडियो में हरिद्वार की पत्रकारिता पर एक और तमाचा जड़ा है । सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं पत्रकारिता के स्तर में आ रही गिरावट पर चिंता जता रही हैं।

  3. ओम रतूड़ी

    April 6, 2023 at 3:28 am

    बिरादरी पर तो रहम हो सकता था। पत्रकारिता एक आकर्षण है सीधे समाज में पहचान बनाने के लिए। परेशानी की बात यह है कि सभी संस्थान तो भुगतान करते नहीं, विज्ञापन अलग से मागते हैं। फिर कंपनी के अधिकारियों की आवभगत भी करनी होती है। पत्रकारिता रह कहां गई है, तब भी पैसे मानने वाले पत्रकार काम हैं, देकर नाम छपवाने वाले अधिक।
    ऐसे ने पत्रकार करे तो क्या करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement