पूर्णिया (बिहार) : क्षेत्र के बनमनखी रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ जवान तारकेश्वर यादव ने अखबार बांटने वाले दो हॉकरों की पिटाई कर दी। वह मुफ्त में अखबार मांग रहा था। क्षेत्र के सभी हॉकर घटना के विरोध में हड़ताल पर चले गए हैं।
जब हाकरों ने मुफ्त में अखबार देने से मना कर दिया तो उसने दो हॉकरों बेचन यादव और शत्रुघ्न यादव की पिटाई कर दी। इसके विरोध में हॉकरों ने हड़ताल कर पूरे अनुमंडल में सोमवार को अखबार नहीं बांटे। नाराज हॉकर स्टेशन के सामने धरने पर बैठ गए पर उनसे कोई रेलवे अधिकारी मिलने नहीं पहुंचा। सभी हॉकर दोषी आरपीएफ जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरपीएफ जवान की करतूत से पूरे क्षेत्र के लोग दो दिन से अखबार नहीं पढ़ पा रहे हैं।