सुभाष सिंह सुमन-
वर्ल्ड कप न सही, 4 ट्रिलियन डॉलर की बधाई रख लो फ्रेंड्स. एक से दो क्वार्टर में जर्मनी को पछाड़कर सेमीफाइनल (टॉप 4) में जाना है. जापान भी बहुत दूर नहीं है. अगले चार क्वार्टर में यह भी हो जाना है. उसके बाद मैच बहुत लंबा चलेगा. चीन और अमेरिका कई गुना आगे हैं. प्रति व्यक्ति जीडीपी में हम बहुत नीचे हैं. तेज और लंबा दोनों साथ खेलना होगा. वर्ल्ड कप हार गए, यहां नहीं हारना है.
(बाकी यह कहीं भी नोट करके रख सकते हैं कि अगले दस साल में हम इतना तेज बदलाव देखने वाले हैं, जो अब तक किसी और पीढ़ी को नसीब नहीं हुआ होगा. इकोनॉमी मल्टीप्लाई होती जाएगी और उसी हिसाब से लाइफस्टाइल भी.)
Massive achievement – India’s GDP (Nominal) crosses $4 trillion today for the first time

