शियान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को कवर करने यहां पहुंचे मीडियाकर्मियों को उस समय गहरा धक्का लगा, जब उन्हें शियान के ऐतिहासिक टैराकोटा वॉरियर्स म्यूजियम में नहीं घुसने दिया गया। ऐसा तब हुआ, जबकि इन तमाम मीडियाकर्मियों को चीनी ऑथोरिटी की तरफ से बकायदा पास भी जारी हो चुका था।
इस संबंध में जब अधिकारियों से पूछा गया कि तो उनका कहना था कि मीडिया को छोड़िए, यहां तो कई अधिकारियों के साथ भी ऐसा हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि चीनी ऑथॉरिटीज की तरफ से ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है। एक अधिकारी का कहना था कि उन्होंने पीएम ट्रिप में इस तरह की समस्या इससे पहले आजतक नहीं देखी थी।
टैराकोटा वॉरियर्स म्यूज़ियम के बाहर से बैरंग लौटे मीडियाकर्मियों ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से अपनी नाराज़गी जता दी है। ये पत्रकार निजी तौर पर वहां पहुंचे थे। नरेंद्र मोदी के साथ गए पत्रकारों की तो चांदी रही।
Comments on “टैराकोटा वॉरियर्स म्यूज़ियम में नहीं घुस पाए भारत के कई रिपोर्टर”
इसके लिए हमारे लोग भी ज़िम्मेदार हैं.
प्रधान मंत्री की विदेश यात्राओं में भारतीय मीडिया की दुर्गति पर अब पुस्तक लिखी जा सकती है.
DD वालों के विज़ुअल्स टीवी पर चलाना है, तो रेस्टोरेंट चलाने वालों, भरतनाट्यम करने वालों, राह चलते हिन्दी बोलने वालों चीनियों के इंटरव्यू दिखा कर पता नहीं दर्शकों को क्यों पका रहे हैं.
मोदी ने तो भारतीय मीडिया को अपमानित करने की ठान ली है.
पुष्परंजन