
I.P. Singh–
@IPSinghSp
आज के मोदी अमृतकाल में…. जो सरकार से सवाल पूछता है उसको जेल में डाल दिया जाता है उसके खिलाफ UAPA लगाया जाता है उसे थाने बुलाकर बेइज्जत किया जाता है मारा पीटा जाता है।
भड़ास के चीफ एडिटर श्री यशवंत जी के खिलाफ साजिशन FIR हुई और उनके साथ दिल्ली पुलिस के ACP संजीव कुमार और इंस्पेक्टर सूरज पाल ने उन्हें थाने बुलाकर बेइज्जत किया।
गोदी मीडिया के इतर किसी भी पत्रकार को अमित शाह की पुलिस किसी भी फर्जी मामले में फंसा सकती है बेइज्जत कर सकती है।
समाजवादी पार्टी के चर्चित नेता आईपी सिंह का ट्वीट.
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-
https://www.bhadas4media.com/tag/acp-sanjeev-kumar-inspector-suraj-pal/