वरिष्ठ पत्रकार जैकब मैथ्यू अब इंडिया अहेड चैनल के साथ जुड़ गए हैं. वे इससे पहले न्यूज24 में कार्यरत थे. इंडिया अहेड न्यूज चैनल में जैकब मैथ्यू को डायरेक्टर (न्यूज) बनाया गया है.
ज्ञात हो कि इंडिया अहेड चैनल के एडिटर इन चीफ भूपेंद्र चौबे हैं. इस चैनल के साथ सुदीप मुखिया भी जुड़े हुए हैं.
जैकब मैथ्यू अपने ढाई दशक के मीडिया करियर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई मीडिया हाउसों के साथ कार्यरत रहे. वे सीएनएन आईबीएन, इंडिया टीवी, एएनआई, रायटर आदि के साथ लंबी पारी खेल चुके हैं.
उन्होंने करियर की शुरुआत रिपोर्टर के बतौर की. बाद में वे असाइनमेंट और इनपुट डेस्क के हिस्से बन गए.
संबंधित खबरें-