मीडिया में 26 साल का अनुभव रखने वाले जैकब मैथ्यू के बारे में ये खबर आ रही है कि उन्होंने न्यूज़24 को अलविदा कह दिया है. जैकब पिछले 6 साल से न्यूज़24 में बतौर असाइनमेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत रहे.
सूत्रों का कहना है कि वे इस्तीफा दे चुके हैं और नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं.
मीडिया इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े चैनलों में जैकब मैथ्यू ने अपने काम से पहचान बनाई है. CNN-IBN, INDIA TV, ANI REUTERS में रहते हुए इन्होंने रिपोर्टिंग से लेकर असाइनमेंट एडिटर तक हर जिमेदारी को बखूबी निभाया है.
खबर है कि बहुत जल्द ये किसी बड़े ब्रांड के साथ अपनी नई शुरुआत करने वाले हैं.