पिछले दिनों दैनिक जागरण में खबर छपी कि प्रियभांशु रंजन ने पत्रकार निरुपमा पाठक की मौत के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया। ये खबर तथ्यात्मक तौर पर सरासर गलत थी। लेकिन इसके बावजूद बिना जाँचे-परखे कुछ न्यूज़ पोर्टल्स ने ये खबर अपनी साइट पर लगा दी।
दरअसल, कोडरमा की निचली अदालत में नियमित पेशी की तारीख तय थी। प्रियभांशु नियमित पेशी के तहत ही कोर्ट में हाज़िर हुए थे। लेकिन खबर जिस सनसनीखेज़ अंदाज़ में लिखी गयी, उससे काफी भ्रम की स्थिति पैदा हुई। जिन पोर्टल्स ने खबर लगाई उन्हें पहले प्रियभांशु या उनके वकील की प्रतिक्रिया ले लेनी चाहिए थी। सबसे बड़ा सवालिया निशान तो दैनिक जागरण पर लगा है कि उसने अपने यहां झूठी खबर प्रकाशित की और प्रियभांशु को लेकर भ्रम फैलाया।
प्रियभांसु ने भड़ास4मीडिया को फोन कर बताया कि उसको लेकर दैनिक जागरण ने गलत खबर प्रकाशित की है. उन्होंने सरेंडर नहीं किया बल्कि उनकी नियमित पेशी थी. वह तय तारीख पर पेश हुए.