जनपक्षधर समाचार साइट जनज्वार डॉट कॉम को जरूरत है 2 कॉपी एडिटर, 4 इंटर्न, 2 फ्रेशर और एक वीडियो जर्नलिस्ट की। यूपी के लखनऊ, बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रिपोर्टर की आवश्यकता है।
योग्यता
—डिजिटल में काम करने का अनुभव। अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद का ज्ञान।
—हिंदी—अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान।
—जनपक्षधर और तथ्यात्मक पत्रकारिता करने का जुनून और जज्बा रखने वाले ही संपर्क करें।
—आप जनज्वार डॉट कॉम की पत्रकारिता को जानते और पढ़ते हों।
—किसी भी पार्टी को हराने—जिताने की मानसिकता वाले संपर्क न करें।
ये जनज्वार janjwar.com का लिंक है और फेसबुक पर जनज्वार को facebook.com/janjwar पेज पर देख सकते हैं।
आप अपना बायोडाटा contact.janjwar@gmail.com पर मेल करें और आवेदन करने से पहले वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज जरूर देख लें, उसी के बाद अपना बायोडाटा भेजें।
नोट : अगर आप जनज्वार से जुड़ा चाहते हैं तो आप पाठक—दर्शक पर अपनी मन की न लादें। उनकी सुनें और उनकी ही कहें। आप जिनकी रिपोर्ट लिख रहे हैं, उन्हें कहने दें! बताने दें उन्हें अपनी पीड़ा, बयां करने दें उनको अपना भाव व भाषा! जो भुक्तभोगी हैं उनसे बेहतर भाषा आपको कौन देगा! वैसी बारीकियां और कथा कहने का सलीका भी आपको उनके सिवा कोई नहीं देगा। बशर्ते कि आप में सब्र हो सवाल करने, जानकारी जुटाने और विवरण लेने का।