नई दिल्ली : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस (आईएफडब्ल्यूजे) की शीर्ष कमेटी ने कामरेड के. विक्रम राव को निर्विरोध अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है। सत्र का कार्यकाल 2016-18 तक का है।
आईएफडब्ल्यूजे के सचिव राम पी. यादव के मुताबिक आईएफडब्ल्यूजे के केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी डा. देबाशीष बोस (बिहार) और सहायक निर्वाचन आधिकारी डा. उपेन्द्र पाधी (ओडिशा) ने नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात राव के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। आईएफडब्ल्यूजे की 25 इकाइयों में से 18 राज्य इकाइयों ने राव के पक्ष में प्रस्तावना एवं अनुमोदन किया था, जिनमें से मुख्य रूप से जम्मू एण्ड कश्मीर, मणिपुर, तमिलनाडू हैं। राष्ट्रीय पार्षदों के चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है। यह अक्टूबर तक संपन्न हो जायेगी। नव निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद इस वर्ष के अंत में बैंगलोर के अधिवेशन में राष्ट्रीय पार्षदों का निर्वाचन करेगी।