ओंकारेश्वर पांडेय की नई पारी, विनीत की वापसी, लोकेश और प्रसून का काम बदला, अर्जुन बिष्ट का इस्तीफा

Share the news

वरिष्ठ पत्रकार ओंकारेश्वर पांडेय ने नई पारी की शुरुआत हिंदी दैनिक सन स्टार के साथ की है. इस बारे में उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखकर अपने परिचितों मित्रों को सूचित किया है.

दैनिक जागरण बरेली में ज्ञानेंद्र सिंह के सिटी चीफ बनते ही विनीत सिंह की वापसी हो गई. विनीत से एक माह पहले इस्तीफा ले लिया गया था. दैनिक जागरण पीलीभीत और बदायूं के इंचार्ज बदल दिए गए हैं. बदायूं से लोकेश प्रताप सिंह को पीलीभीत भेजा गया है तो पीलीभीत से प्रसून शुक्ला को बदायूं भेजा गया है.

सहारा छोड़कर जाने वालो का सिसिला थामने का नाम नही ले रहा है. नोएडा से खबर है की अर्जुन सिंह बिष्ट ने सहारा को बेसहारा कर दिया. श्री बिष्ट राष्ट्रीय सहारा देहरादून के लांचिंग से जुड़े हुए थे. यहां से वे सेंट्रल डेस्क पर गये थे. श्री बिष्ट के अमर उजाला नोएडा में जाने की चर्चा है. पिछले माह अनिल सिंह पंवार ने सहारा छोड़ा था. इससे पहले नीलकंठ भट्ट, कमलेश भट्ट, आभा शर्मा, अजीत सिंह ने सहारा छोड़ा था. इन दिनों हर यूनिट से कई लोग वेतन न मिलने के कारण लम्बे अवकाश पर हैं.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Comments on “ओंकारेश्वर पांडेय की नई पारी, विनीत की वापसी, लोकेश और प्रसून का काम बदला, अर्जुन बिष्ट का इस्तीफा

  • Arjun siNigh bisht dehradun me kaam kar rahe haven jinhone isteefa diya hai ve arjun raavat hai . baakee jaankaare jaankaaree sahee hai …

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *