उत्तर प्रदेश में बंद नहीं हो रहा पत्रकारों पर अत्याचार. खबर है कि जनपद कन्नौज के कस्बा सौरिख में दैनिक जागरण के पत्रकार राहुल राजपूत को चपुन्ना चौकी इंचार्ज ने पीट दिया. इस घटना पर पत्रकारों ने नाराजगी जताई है. पत्रकारों का कहना है कि यदि जुल्म बंद नहीं हुआ तो वे अखिलेश सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. साथ ही चपुन्ना चौकी इंचार्ज को न हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=WAejrMnGaCk