बेंगलुरू शहर (कर्नाटक) के एक प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खांसी ठीक हो रही है। दस दिनो की चिकित्सा का कोर्स है, जिसे पूरा करने के बाद ही केजरीवाल दिल्ली लौटेंगे। चार वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम केजरीवाल की देखभाल कर रही है जिनमें एक एक्यूपंक्चरिस्ट, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक योग अधिकारी शामिल हैं।
केजरीवाल की इंसुलीन की खुराक भी कम कर दी गई है। उनका तेजी से उपचार हो रहा है। मालिश की जा रही है। पहले की अपेक्षा रक्त में शर्करा का स्तर भी घटा है। उन्हें जूस, चपाती, सूप, पकी हुई सब्जियां दी जा रही हैं। जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बबीना नंदकुमार के मुताबिक केजरीवाल ही नहीं, उनके माता पिता पर भी पर इलाज का तेजी से असर हो रहा है। उनके पिता को कब्ज की शिकायत है और मां मधुमेह और गठिया से पीड़ित हैं।