एनडीटीवी इंडिया के पत्रकार क्रांति संभव ने इस्तीफा दे दिया है. वे पंद्रह साल से इस समूह के साथ थे. एनडीटीवी में वे एडिटर (ऑटो) थे. क्रांति का एनडीटीवी इंडिया में ‘रफ्तार’ नामक आटो शो चर्चित था. क्रांति संभव ने टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल वेंचर के साथ नई पारी की शुरुआत की है. यहां भी वे ऑटो सिगमेंट देखेंगे.
दैनिक भास्कर रांची से इस्तीफा देकर हिंदुस्तान रांची से जुड़े विश्वजीत मंडल. भास्कर में वह सिटी चीफ पद पर थे. लंबे समय तक सिटी डेस्क से जुड़े हुए थे. हाल के समय मे उन्हें रांची आसपास की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. बताया जाता है कि इन दिनों भास्कर में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा.
जब से नए वरीय स्थानीय संपादक सतीश सिंह ने जिम्मेवारी संभाली है तब से कर्मचारी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. गलती करने पर पैसा काटने और कंपनी से बाहर कर देने की धमकी दी जा रही है. इससे हर कोई सशंकित है, पता नहीं कब किसकी शामत आ जाये.
One comment on “क्रांति संभव ने एनडीटीवी और विश्वजीत मंडल ने भास्कर छोड़ा”
Desh ka kathit no 1akhbar kaha Jane wala DB sabse bada MC and chutia news Paper hai