हरियाणा न्यूज में इस्तीफों का दौर हुआ शुरू
हरियाणा न्यूज में पिछले काफी वक्त से इस्तीफों का दौर चल रहा है. लॉकडॉउन में चैनल बंद होने के कुछ दिनों बाद पीसीआर डिपार्टमेंट से 4-5 लोगो ने इस्तीफा दिया. अब आउटपुट से भी पिछले महीने से इस्तीफे जारी हैं। आउटपुट से सुबह की कमान संभाल रहे कुश तंवर चैनल से दूरी बना चुके हैं। इसके थोड़े दिनों बाद तेज तर्रार पत्रकार राम जोशी ने भी चैनल को अलविदा कह दिया है। मोहम्मद दानिश द्वारा भी इस्तीफा दिए जाने की सूचना है.
देवेश पांडेय की नई पारी
देवेश पांडेय ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से शिक्षा लेने के बाद माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के ग्वालियर परिसर से अतिथि व्याख्याता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इन्होंने दिल्ली के टेक्निया इंस्सटीट्यूट आफ एडवांस स्टीड़ज, गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेट प्रोफेसर के पद पर मीडिया शिक्षा दी। हाल ही में इन्होने दिल्ली स्कूल आफ जर्नलिज्म, दिल्ली विश्वविद्यालय से अतिथि व्याख्याता पत्रकारिता विभाग के रूप में एक नई पारी की शुरुआत की है।