अपने मालिक की बर्थडे पार्टी को सबसे बड़ी ख़बर बताकर पूरे दिन प्रसारित करता रहा लाइव इंडिया

Share the news

एक ऐसा नेशनल न्यूज चैनल जिस पर चैनल मालिक के खानदान के शादी-ब्याह-बर्थडे समारोहों का पूरे दिन लाइव प्रसारण किया जाता है और इन निजी आयोजनों को देश की टॉप टेन न्यूज बनाकर पेश किया जाता है… इस लाइव इंडिया न्यूज चैनल का मालिक महेश मोतेवार है जो समृद्धि जीवन नामक चिटफंड कंपनी का मालिक है… देश की भोली भाली जनता से अवैध तरीके से खरबों रुपये धन उगाहने के इस आरोपी के खिलाफ सेबी से लेकर सीबीआई समेत कई एजेंसियों की जांच चल रही है पर यह मोतेवार भ्रष्ट नेताओं से इस कदर संरक्षित है कि सिस्टम इसका कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है..

motewar birthday 640x480

मोतेवार ने अपने जन्मदिन पर देश के कई हिस्सों में ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया और इस आयोजन को देश की सबसे बड़ी खबर बताकर पूरे दिन लाइव इंडिया न्यूज चैनल पर प्रसारित कराता रहा… रीढ़ विहीन और बाजारू पत्रकार-संपादक लोग अच्छी खासी भारी भरकम सेलरी के कारण चुप्पी साधे रहते हैं और वही करते हैं जो चिटफंडिया मालिक को पसंद आता है.. देश समाज और जनता के हित की खबर दिखाने के नाम पर न्यूज़ चैनल का लाइसेंस पाने वाले अगर अपने जन्मदिन और पारिवारिक आयोजनों की खबरों को नेशनल न्यूज बताएंगे तो इस देश का क्या होगा, मीडिया का क्या होगा… सतीश के. सिंह जैसे वरिष्ठ संपादक का यह पतन देखा नहीं जाता.. इन्हें अपनी बची खुची इज्जत बचाते हुए इस्तीफा देकर घर बैठ जाना चाहिए… पर ये नहीं मानेंगे… ये लाखों रुपये की सेलरी के लिए अपनी और मीडिया की इज्जत सरेआम बेचकर मानेंगे… क्या कहा जाए कलमाडी, खुर्शीद, शकील, रवि शंर प्रसाद, उमा भारती जैसे कांग्रेसी-भाजपाई नेताओं को… लगता है कि इन सभी ने भ्रष्टाचारियों और चिटफंडियों को संरक्षण देने, प्रमोट करने का ठेका ले रखा है… तभी तो ये लोग दागी मोतेवार के जन्मदिन के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में पहुंच जाते हैं और इस जनविरोधी शख्स के आर्थिक लूट के कुकृत्य को मूक सपोर्ट दे जाते हैं… इतिहास इन सभी को माफ नहीं करेगा… लुटेरों को संरक्षित करने में जिन जिन नेताओं और संपादकों का हाथ है, वह सबको दिख रहा है और सबको पता है… ऐसे लोगों का स्थान इतिहास का कूड़ेदान होता है… चलिए, एक बार खुलकर कह ही डालें… शेम शेम लाइव इंडिया… शेम शेम मोतेवार… शेम शेम सतीश के. सिंह… दो वीडियो लिंक है और दो तस्वीरें अटैच हैं. ऊपर तस्वीर में मोतेवार का पैसा का फूहड़ प्रदर्शन दिख रहा है जिसमें वह अपने बर्थडे पर करोड़ों रुपये फूंककर इसका लाइव प्रसारण लाइव इंडिया न्यूज चैनल पर करा रहा है…नीचे तस्वीर में कांग्रेसी घोटालेबाज कलमाडी दिख रहा है जो पुणे के ही चिटफंड कारोबारी मोतेवार का करीबी है.

motewar kalmadi 640x480

 

देखें विडियोः

वीडियो नंबर एक

वीडियो नंबर दो

लाइव इंडिया में काम कर चुके एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।

इन्हे भी पढ़ेंः

लाइव इंडिया चैनल संचालित करने वाली कंपनी समृद्ध जीवन की तरफ से देशव्यापी ब्लड डोनेशन ड्राइव

XXX

ये लाइव इंडिया नहीं ये है चिट फंड इंडिया

XXX

ओह! समूह संपादक सतीश के. सिंह ऐसा भी करते-कराते हैं, ये तो हद है भई!!!

XXX

चिटफंड के समारोह का ‘लाइव इंडिया’ करता रहा लाइव प्रसारण, सतीश के सिंह भी मंच पर मौजूद

XXX

चैनल के मालिक ने संपादक के घर एक बड़ी रकम सुरक्षित रखने को भेजा, पैसा वापस आने पर करोड़ों रुपये गायब मिले !

XXX

‘लाइव इंडिया’ चैनल के कर्मियों को ‘लाइव इंडिया’ मैग्जीन खरीदना अनिवार्य, पढ़ें एचआर का तुगलकी फरमान

XXX

देर से डॉक्यूमेंट्स जमा करने पर लाइव इंडिया की सीईओ ने रुकवा दी 52 लोगों की सैलरी

XXX

लाइव इंडिया वालों ने स्टिंग का नाम आपरेशन महा’भारत’ क्यों रखा?

XXX

‘लाइव इंडिया’ समूह की कंपनी ‘समृद्धि जीवन’ के फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच के आदेश

 

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *