करीब दो शताब्दियों का सफर कर चुके प्रतिष्ठित ब्रिटिश अख़बार गार्जियन की कमान पहली बार एक महिला पत्रकार के हाथों में सौंपी गई है। कैथरीन वेनर को अखबार का नया मुख्य संपादक नियुक्त किया गया है। उन्होंने 20 साल तक मुख्य संपादक के पद पर रहे एलन रसब्रिजर का स्थान लिया है। कैथरीन इससे पहले वह इसी अखबार में उप-मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत थीं। वह अपना नया कार्यभार जल्द ही संभालेंगी।
गार्जियन के शीर्ष संपादकीय पद पर नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कैथरीन ने कहा कि गार्जियन का मुख्य-संपादक बनना एक बड़ा सम्मान है। इसके साथ ही ज़िम्मेदारी भी बड़ी है, क्योंकि इस पद पर रहते हुए आपको प्रथम श्रेणी के पत्रकारों की एक ऐसी टीम का नेतृत्व करना होता है जो अपनी रिपोर्टिंग, स्वतंत्र सोच, गहन विश्लेषण और पेशेवर गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। गौरतलब है कि कैथरीन वेनर गार्जियन के 194 साला इतिहास में पहली महिला हैं, जो इसकी मुख्य संपादक बन सकी हैं। वह इस अख़बार की 12-वीं मुख्य संपादक हैं। इससे पता चलता है कि भारत ही नहीं विकसित देशों की श्रेणी में आने वाले ब्रिटेन में भी महिलाओं का किसी बड़े पद पर पहुंच पाना अपने आप में खबर होता है।