साधना न्यूज़ के यूपी और उत्तराखंड के स्टेट एडिटर बने मनीष यादव…
खबर उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड से है जहां राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार मनीष यादव को साधना न्यूज़ चैनल का स्टेट एडिटर बनाया गया है.
मनीष यादव द यूपी खबर नाम की न्यूज़ वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के मालिक हैं.
उधर, मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले से ख़बर है ईटीवी एमपी के रायसेन के पूर्व जिला संवाददाता अज़हर कुरेशी ने पत्रकारिता की नई पारी स्वदेश न्यूज़ चैनल के साथ शुरू की है।
स्वदेश न्यूज़ चैनल में अज़हर कुरेशी को रायसेन का ज़िला संवाददाता बनाया गया है।
इससे पहले अजहर कुरेशी ETV मध्य प्रदेश में 16 वर्षों तक जिला संवाददाता के तौर पर काम कर चुके हैं।
अज़हर ने वर्ष 2018 में ETV मध्य प्रदेश से इस्तीफ़ा देकर ख़ुद का निजी बिज़नेस शुरू किया था। इस दौरान अज़हर कुरेशी ने सफलतापूर्वक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्टार्ट किया। अब एक बार फिर अज़हर ने पत्रकारिता की दूसरी पारी शुरू की है।