मथुरा : इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) की जिला कमेटी के तत्वावधान में 31 मई को ‘सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर वृहद विचार गोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आगरा-दिल्ली बाईपास (एन एच-2) स्थित चंद्रलेखा कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के पत्रकार शिरकत करेंगे।
इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन के संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र एम. चतुर्वेदी एवं जिला अध्यक्ष चौ. दलवीर सिंह विद्रोही के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक अखिल बख्शी करेंगे। मुख्यवक्ता होंगे भड़ास4मीडिया के संस्थापक सम्पादक यशवंत सिंह। वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता और ईसान टाइम्स के सम्पादक संजय राय विशिष्ट वक्ता होंगे।
इनके साथ ही राजीव रंजन श्रीवास्तव (सम्पादक देशबन्धु, देहली), के.सी. विश्नोई (सम्पादक खरी कसौटी, लखनऊ), वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा (दिल्ली), आगरा से भानू प्रताप सिंह, राजीव दधीच, राजीव दीक्षित, एसके सिंह, धर्मेन्द्र सिंह (सम्पादक अग्र भारत), मनमोहन सिंह (जयपुर), शिवकुमार तिवारी (दिल्ली), ममता राय (रामगढ़), संतोष गंगवार (भोपाल), आईएमए की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिस मंजू वार्ष्णेय, (दिल्ली), नियन्त्रण समिति अध्यक्ष विनय समीर (चंदौसी), संस्थापक शालिनी शुक्ला (लखनऊ), प्रदेश अध्यक्ष अनूप गुप्ता (लखनऊ), आई एम ए प्रदेश अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी (भोपाल) आदि भी आमंत्रित हैं।
इनके आलावा उड़ीसा, हरियाणा, झारखण्ड, गुजरात, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, बिहार सहित कई प्रदेशों से पत्रकार एवं नेपाली फिल्म अभिनेत्री विपना थापा भी भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में पत्रिकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ग्यारह पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। स्वागताध्यक्ष के रूप में संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचपी परिहार समरोह को सम्बोधित करेंगे।
Comments on “‘सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका’ पर वृहद विचार गोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह”
आदरणीय श्री दलवीर सिंह जी आपको बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाये।
मध्य प्रदेश से मै संतोष गंगेले -प्रांतीय अध्यक्ष गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश आपके आयोजन में शामिल होने आ रहा हूँ। आप सभी को शुभकामनाये।
नमस्कार