हिस्ट्रीशीटर अपराधी रोहन सिंह बन गया ‘वीरअर्जुन’ अखबार का पत्रकार!

मथुरा । धर्म की नगरी मथुरा के गोवर्धन कस्बे में बेशकीमती आश्रम को कब्जाने की नीयत से भू-माफियाओं ने ना केवल आश्रम पर धावा बोला बल्कि आश्रम में रह रही साध्वी को भी जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश कर इलाके में सनसनी फैला दी। इस मामले में आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को भी बनाया गया है जो आजकल वीर अर्जुन अखबार का पत्रकार बनकर घूम रहा है। वीर अर्जुन अखबार में बाकायदे इस अपराधीके नाम से खबरें तक प्रकाशित होती हैं।

हाईकोर्ट ने मथुरा जवाहर बाग कांड की सीबीआई जांच के आदेश दिए

लखनऊ : आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) ने मथुरा के जवाहर बाग प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आइपीएफ के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व आईजी एस0 आर0 दारापुरी ने कहा कि यदि उच्च न्यायालय अपने अधीन गठित जांच टीम से जांच कराता जिसमें मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय की संवैधानिक-प्रशासनिक भूमिका की भी जांच होती तो बेहतर होता।

मथुरा की मीडिया शहर के कोतवाल पर मेहरबान है या वाहन चोर गैंग पर?

अब तक आपने पुलिस की कार्यप्रणाली के खट्टे-मीठे अनुभव बहुत देखे और सुने होंगे किन्तु लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के अनुभव शायद कभी-कभी महसूस किये होंगे या सुने होंगे लेकिन मेरे साथ घटी घटना को सुनकर शायद लोकतंत्र शर्मिंदा हो जाये लेकिन दोलत के भूखे भेड़ियों की सेहत पर इसका कोई असर पड़ेगा इसकी मुझे भी कल्पना नहीं है। वैसे मैने ढ़ाई दशक के पत्रकारिता के कार्यकाल में अपनी कलम के माध्यम से हजारों पीड़ितों की निस्वार्थ मदद कर उन्हैं राहत दिलाई है लेकिन पिछले दिनों 20 फरवरी को मेरे कार्यालय के बाहर से मेरी बाइक न. यूपी 85 यू 5666 चोरी हुई तो मुझे पुलिस के साथ-साथ मीडिया के सहयोग की जरूरत महसूस हुई। जिसमें पहले तो मुझे पुलिसिया कार्यशैली का सामना करना पड़ा और मथुरा कोतवाल से तड़का-भड़की हुई और जिसके चलते तहरीर लेने से इंकार कर दिया गया।

वृन्दावन में नास्तिक सम्मेलन निरस्त, बालेन्दु स्वामी ने माफी मांगी

आखिर वृन्दावन में नास्तिकता को आस्था ने घुटने टेकने को मजबूर कर ही दिया। नास्तिक सम्मेलन निरस्त कर दिया गया है। नास्तिक सम्मेलन आयोजन को रोकने लिये सभी संत एवं प्रबुद्धजन एकत्रित हुये तो प्रशासन ने भी किसी अनहोनी की आशंका के चलते इसकी अनुमति नहीं दी। संतों समाज का प्रतिनिधिमण्डल बालेन्दु स्वामी से मिला और विरोध प्रकट किया। बालेन्दु स्वामी ने ना केवल माफी मांगी है बल्कि भविष्य में ऐसा कोई आयोजन नहीं करने की बात कही जिससे लोगों की भावना और आस्था को ठेस पहुंचे।

उपमन्यु पर लगा रेप का आरोप झूठ का पुलिंदा साबित हुआ

मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट पर आरोप लगाने वाली एमबीए की छात्रा न्यायालय में हुए अपने बयानों एवं लगाए शपथ पत्रों में अपनी पूर्व की कहानी से पल्ला झाड़ते हुए उपमन्यु को निर्दोष करार दिया है। कोर्ट में उसने शपथ पत्र दाखिल कर कहा है कि उसके साथ बलात्कार एवं छेडख़ानी जैसी कोई वारदात नहीं हुई थी। अपने भाई को एक मामले में जेल जाने से बचाने के लिए तथा कुछ लोगों की सलाह पर उसने कमलकांत उपमन्यु पर आरोप लगाया था जो गलत था। वादिया का 5/01/2016 को न्यायालय में शपथ बयान हुआ है। इसमें उसने अंतिम आख्या पर अपनी सहमति जताते हुए कहा है कि वह इस संबंध में न्यायालय में पूर्व में बिना किसी प्रलोभन एवं बिना किसी दबाव के अपने शपथ पत्र भी दे चुकी है।

मोबायल से क्लीपिंग बना रहे युवक को दरोगा ने जमकर पीटा, युवक खुद को पत्रकार बताता रहा

: गुण्डों से पिटती पुलिस आम लागों पर निकाल रही है भड़ास : मथुरा । भूतेश्वर तिराहे पर हुये झगड़े में पीड़ित और पुलिस कार्रवाई की वीडियो क्लीपिंग बना रहे एक कथित नवयुवक पत्रकार की पुलिस ने बुरी तरह पिटाई कर दी। बीच चौराहे पर पिटता नवयुवक खुद के किसी मीडिया संस्थान से जुड़े होने की बात कहता रहा लेकिन दरोगाजी ने एक ना सुनी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दबंग दरोगा ने युवक का मोबायल सड़क पर फैंककर तोड़ दिया और जमकर लातघूसों से युवक को पिटाई की। भरे चौराहे पर पुलिस की इस दबंगई को देख रहे एकत्रित आम लोगों को भी दरोगा ने मॉं-बहन की गालियॉं देते हुये लाठियॉं फटकारते तितर-बितर कर दिया।

मथुरा में पत्रकार को लोहे की रॉड से पीट पीटकर अधमरा किया

मथुरा की आनंद पुरी कॉलोनी (कृष्णा नगर) में सड़क के किनारे गंदगी फेंकने का विरोध करने पर शनिवार शाम कुछ लोगों ने पत्रकार अरुण चतुर्वेदी पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

विधवाओं के कल्याण के लिए ‘भगवान भजनाश्रम ‘ की जाँच जरूरी

धार्मिक भावनाओं की तुष्टि के सिलसिले में वृन्दावन का नाम कुछ ज्यादा ही श्रद्धा से लिया जाता है। बंगाल में तो बहुत पहले से मान्यता रही है कि स्वर्ग के दरवाजे पर दस्तक वृन्दावन में रहकर ही दी जा सकती है। वैधव्य की आपदाओं से घिरी बंगाली स्त्रियों को बाकी जीवन जीने के लिए वृन्दावन ताकत देता रहा है। यही कारण है कि वृन्दावन में बंगाली विधवाओं की उपस्थिति एक शताब्दी से लगातार बनी हुई है। विडम्बना यह है कि ये विधवाएँ सारा जीवन नारकीय यातनाओं को भोगते गुजार देती हैं। इन अनपढ़, सीधी-सच्ची और दुखी औरतों को इस बात का तनिक आभास नहीं होता कि उनकी वर्तमान हालत पुराने जन्मों के पापों का फल न होकर सुनियेाजित ढंग से धर्म के नाम पर खड़े किए गए आडंबर के कारण है। वृन्दावन में बंगाली विधवाओं की स्थिति एक बार जाल में फँसने के बाद कभी न निकलने वाली मछली की मानिंद है।

भ्रष्टाचार में डूबे हैं देश के बड़े मीडिया घराने, अब भरोसा सिर्फ सोशल मीडिया पर : यशवंत सिंह

मथुरा (उ.प्र.) के चन्द्रलेखा कैम्पस में 31 मई को आईएमए के पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते भड़ास4मीडिया के संस्थापक संपादक यशवंत सिंह  

मथुरा (उ.प्र.) : पत्रकारिता दिवस पर एक सम्मान समारोह को मुख्यवक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह ने कहा कि इस बड़े मीडिया घराने पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। मजीठिया आयोग की शिफारिशों को आज तक इन मीडिया घरानों ने लागू नहीं किया है। सत्ता एवं भ्रष्ट तंत्र के साथ जोड़तोड़ बनाकर मीडिया कर्मियों को उनके श्रम का न्याय संगत एवं वेज बोर्ड से निर्धारित वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। इसीलिए अब सोशल मीडिया पर ही लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। ऐसे हालात में एक सच्चाई ये है कि सोशल मीडिया ने अब परम्परागत मीडिया को पीछे छोड़ दिया है। 

 

चन्द्रलेखा कैम्पस में दीप प्रज्ज्वलन कर पत्रकार सम्मान समारोह एवं विचारगोष्ठी के शुभारंभ की झलक।

‘सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका’ पर वृहद विचार गोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह

मथुरा : इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) की जिला कमेटी के तत्वावधान में 31 मई को ‘सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर वृहद विचार गोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आगरा-दिल्ली बाईपास (एन एच-2) स्थित चंद्रलेखा कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के पत्रकार शिरकत करेंगे। 

मथुरा में तो प्रदूषित यमुना मैया को भी निराश कर गए नरेंद्र मोदी

राज्य के किसी हिस्से में राजा के जाने के बाद खुशहाली और सौगातों के पदचिन्ह रह जाते हैं लेकिन अफसोस कि भरी दुपहरी में अपने प्रधामंत्री का इस्तकबाल करने को पहुंचे एक लाख से ज्यादा ब्रजवासियों को अपने ब्रज में एैसा कोई ‘चिन्ह’ दिखायी नहीं दिया। यमुना के लिये दिल्ली नाप आये पदयात्रियों के कान टी.वी. सेटों से यह सुनने को चिपके रहे कि शायद चुनाव से पहले वाले मोदी साहब एक बार बोल दें कि ‘पिछली बार यमुना माँ से सरकार की शक्ति मांगने आया था आज उस शक्ति से यमुना माँ का मैला आंचल धोने आया हूं।’’ लेकिन यमुना के हिस्से में मोदी जी का केवल यही वाक्य आया कि ‘गंगा और यमुना मेरी माँ है।’’

रेप केस प्रकरण में मथुरा के पत्रकार कमलकांत उपमन्‍यु के घर फरारी नोटिस चस्‍पा

मथुरा के पत्रकार कमलकांत उपमन्‍यु पर एमबीए की एक छात्रा के साथ बलात्‍कार किये जाने के आरोप में कल पुलिस ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कोर्ट से सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्यवाही करा ली है। पुलिस ने कल ही उपमन्‍यु के घर पर उसकी फरारी संबंधी सूचना का नोटिस भी चस्‍पा कर दिया है। पीड़िता के अधिवक्‍ता प्रदीप राजपूत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेप के आरोपी कमलकांत उपमन्‍यु के फरार हो जाने तथा पुलिस की गिरफ्त में न आने पर कल इस मामले की आई. ओ. महिला सब इंस्‍पेक्‍टर रीना ने संबंधित न्‍यायालय से सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्यवाही किये जाने की अनुमति लेकर आरोपी के घर उसका नोटिस चस्‍पा कर दिया।

”पत्रकार कमलकांत उपमन्यु मेरे साथ अप्राकृतिक मैथुन करता और दूसरों से संबंध बनाने के लिए दबाव डालता”

मथुरा। जिले में महिला पुलिस कप्तान होने के बावजूद भी महिला उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और न ही महिला उत्पीडऩ के मामलों की यहां बेहतर सुनवायी हो पा रही है। थाना गोवर्धन के अड़ीग निवासी एक दलित महिला के मामले को पहले तो पुलिस लगभग दो माह तक दबाने का प्रयास करती लेकिन विगत रोज उसका मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं थाना राया क्षेत्र में विगत दो दिनों से उत्पीडऩ की शिकार युवती थाने में बैठ कर अपनी पीड़ा सुनाती रही और अन्त में थक हार कर घर वापिस लौट गयी लेकिन थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं की गयी।

मथुरा के पत्रकार और ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज

मथुरा। जनपद के एक पत्रकार द्वारा एमबीए की छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़िता छात्रा की आत्मदाह की चेतावनी के बाद हाईवे थाना पुलिस ने आरोपी पत्रकार के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद जनपद की मीडिया में हड़कम्प मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 3 दिसम्बर को एमबीए में अध्ययनरत छात्रा ने मथुरा जनपद के प्रमुख पत्रकार एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु के खिलाफ यौन उत्पीड़न तथा भाई एवं  पिता को हत्या की धमकी देने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से मुलाकात कर की और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मामले में एसएसपी मथुरा द्वारा जांच के आदेश  दिये गये।