मथुरा । धर्म की नगरी मथुरा के गोवर्धन कस्बे में बेशकीमती आश्रम को कब्जाने की नीयत से भू-माफियाओं ने ना केवल आश्रम पर धावा बोला बल्कि आश्रम में रह रही साध्वी को भी जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश कर इलाके में सनसनी फैला दी। इस मामले में आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को भी बनाया गया है जो आजकल वीर अर्जुन अखबार का पत्रकार बनकर घूम रहा है। वीर अर्जुन अखबार में बाकायदे इस अपराधीके नाम से खबरें तक प्रकाशित होती हैं।