अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में 1994 में यहूदी समुदायिक केन्द्र में हुए बम हमला मामले की जांच कर रहे सरकारी वकील की हत्या की रिपोर्ट देने वाला पत्रकार डामिएन पैचर जान पर खतरे के डर से देश छोडकर भाग गया है। डामिएन पैचर ने वेबसाइट इनफोबी में कहा, “मैं देश छोड रहा हूं यहां मेरी जान को खतरा है। फोन टेप किए जा रहे हैं। मैं तभी वापस लौटूंगा जब मेरे सूत्र यह बताएंगे कि यहां स्थितियां बदल गई हैं।” वेबसाइट में पैचर की एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें उन्होंने सनग्लास लगाए हुए थे और कैप पहनी हुई है।
गौरतलब है कि यहूदी समुदायिक केन्द्र पर हुए बम हमले की जांच कर रहे सरकारी वकील अलबर्टो निस्मान की 18 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। उनके सिर पर गोलियों के निशान पाए गए थे। सरकारी वकील की हत्या की पहली बार रिपोर्ट देने वाले पत्रकार को भी अब अपनी जान पर खतरा महसूस हो रहा है। माना जा रहा है कि बम विस्फोट मामले के तार काफी ऊंचे स्तर पर जुडे़ हुए हैं।