R.भारत के आउटपुट हेड मिहिर रंजन ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। मिहिर R.भारत चैनल की लॉन्चिंग के समय से संस्थान के साथ थे। करीब 15 साल तेज चैनल में गुजारने के बाद पद के लिहाज से देखें तो यह उनके जीवन की बहुत बड़ी पारी रही।
मिहिर ने R.भारत में नोटिस पीरियड भी नहीं दिया और आनन-फानन में संस्थान के सभी व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि मिहिर ने चैनल को अलविदा कह दिया है। चैनल के लोग भी मिहिर के इस फैसले से हैरान हैं।
तेज चैनल में हमेशा शांत रहने वाले मिहिर ने R.भारत में आने के बाद आक्रामकता दिखाई थी। तुनक मिजाजी की वजह से कई लोग उन्हें नापसंद करते थे। कई बार उन पर बदतमीजी और छुट्टी देने को लेकर पक्षपात करने के भी आरोप लगाए गए। मगर ऊपर तक अच्छी पकड़ होने की वजह से कुछ नहीं हुआ, और बातें दब गईं। खबरों की मानें तो मिहिर ABP न्यूज में अपनी पारी की जल्द नई शुरुआत करेंगे। मगर मिहिर ने स्वयं अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो कहां जा रहे हैं।