हाथ में तमंचा लिए फेसबुक प्रोफाइल वाले अकाउंट से एसएसआई को फ्रैंडशिप रिक्वैस्ट भेजना एक छात्र को महंगा पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने उस छात्र को अरैस्ट कर लिया है। उसके 2 अन्य साथी चकमा देकर फरार हो गए।
मोदीनगर कोतवाली प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि एस.एस.आई. विनोद पांडे को फेसबुक पर मोदीनगर के सौरभ की तरफ से फ्रैंडशिप रिक्वैस्ट आई थी। एस.एस.आई. ने युवक की प्रोफाइल चैक की तो फेसबुक पर तमंचा लहराते हुए कई फोटो थी। पुलिस ने मोबाइल फोन की आई.डी. के आधार पर युवक की तलाश की। मंगलवार रात युवक के घर पर छापा मारा, लेकिन वह भाग गया। बुधवार को पुलिस ने सौरभ को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने 2 साथियों अंकित और राहुल के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। हालांकि उसके दोनों साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है। जो चकमा देकर फरार हुए हैं, उन दोनों के पास तमंचे और कारतूस थे।
कोतवाली एस.एच.ओ. का कहना है कि तीनों इंटर कालेज के छात्र हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने शहर में सौदा रोड पर फायरिंग भी की थी। दो अन्य आरोपियों को पुलिस अरैस्ट करने की कोशश कर रही है। पुलिस ने सौरभ को 25/4 के तहत अरैस्ट किया है। 12वीं के छात्रों के पास पहले भी तमंचे बरामद होते रहे हैं। यहां के एक पब्लिक स्कूल में क्लास में तमंचे सहित 2 बार छात्र पकड़े जा चुके हैं।