देश के पूंजीपतियों ने बैंको के 13473 करोड़ हड़पे. सरकारी दबाव में बैंक नहीं कर पा रहे वसूली. मोदी जी के लफ्फाजी बयानों से देश हुआ आजिज. 250 जिलो में अकाल और सूखे की मार झेल रही जनता. घुमक्कड़ी मोदी को बिदेशी दौरों से फुरसत नहीं. राम के नाम पर आये, राम भरोसे हो गई सरकार. बकायेदारों की सूची संलग्न.
जाने माने वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी के फेसबुक वॉल से.